कोरोना वायरस / यूपी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 20,463 नए मामले आए सामने, 306 लोगों की हुई मौत

Zoom News : May 11, 2021, 05:46 PM
लखनऊ: देशभर में हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस का संक्रमण यूपी में अब कम होता नजर आ रहा है। पिछले कुछ दिनों के मुकाबले मंगलवार को कोरोना केसों में काफी गिरावट देखने को मिली है, लेकिन मौतों के आंकड़ों में अभी भी बढ़ोत्तरी जारी है। मंगलवार को कोरोना से एक दिन में 306 लोगों की मौत हुई है। 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 20,463 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 29,358 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। यूपी में इस समय 2,16057 एक्टिव केस हैं। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन जारी है।

45 साल से ऊपर वालों के बाद यूपी के सात शहरों में 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया था। प्रदेश के और 18 जनपदों में 18 से 44 साल उम्र वालों का वैक्सीनेशन शुरू कराया गया है। उन्होंने अब तक कि प्रदेश में अब तक 1,10,48,902 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है और 28,59,250 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सोमवार को यूपी में 2,33,705 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 4,34,04,184 सैंपल्स की जांच की गई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER