श्रीनगर / वैष्णो देवी तीर्थ स्थान भारत की 'बेस्ट स्वच्छ आइकॉनिक' जगह घोषित

Himachal Abhi Abhi : Sep 04, 2019, 11:47 AM
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कटरा में स्थित श्री माता वैष्णो देवी धाम को देश का सबसे स्वच्छ ‘आइकॉनिक स्थान’ चुना गया है। जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा जारी सूची में धाम की स्वच्छता बेहतर होने के चलते माता वैष्णो देवी धाम (Vaishno Devi Dham) को पहला स्थान मिला है। इस सूची में पहला स्थान पाने के लिए वैष्णो देवी धाम का मुकाबला महाराष्ट्र के सीएसटी, उत्तर प्रदेश के ताजमहल, आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर, पंजाब के स्वर्ण मंदिर, वाराणसी के मणिकर्णिका घाट और राजस्थान की अजमेर शरीफ दरगाह से था।

जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ साल में धाम की साफ-सफाई (Cleanliness) के लिए काफी काम किए गए हैं। जगह-जगह पर पानी के किओस्क, रिवर्स वेंडिंग मशीन, गोबर मैनेजमेंट सेंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा कचरे की समस्या को हल करने के लिए 1300 कर्मचारी लगाए गए हैं। कचरे को इकट्ठा करने, उसे ले जाने और उसका निष्पादन करने के लिए बेहतर मैनेजमेंट तैयार किया गया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER