Dance / TikTok पे डांस वीडियो डालना पड़ा भारी 3 साल के जाना पड़ेगा जेल अब

Zoom News : Jun 29, 2020, 06:55 AM

मिस्त्र की एक फेसम बेली डांसर सामा एल-मैसी को सोशल मीडिया पर अनैतिक और उत्तेजित वीडियो पोस्ट करना मंहगा पड़ गया. दरअसल, रविवार को काहिरा की एक कोर्ट ने मैसी पर लोगों को  दुर्व्यवहार और अनैतिकता के लिए उकसाने के आरोप में तीन साल जेल की सजा और 30 हजार पाउंड (करीब 14 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया है. मैसी को अप्रैल में सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो और तस्वीरों की जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने अपने वीडियो को वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक (Tik-Tok) पर शेयर किया था जिसमें सार्वजनिक रूप से लोगों की उत्तेजना को बढ़ाने का आरोप लगाया गया था.

वहीं 42 वर्षीय बेली डांसर सामा एल-मैसी ने इन आरोपों को नकारते हुए खुद को निर्दोष बताया है. उन्होंने कहा कि फोन से वो वीडियो चोरी कर ली गई थी और बिना सहमति के साझा की गई थी.


कोर्ट का फैसला 

काहिरा के अदालत ने शनिवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि उसने "अनैतिकता" फैलाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया. दोषी ने मिस्र में परिवार के सिद्धांतों और मूल्यों का उल्लंघन किया था.


View this post on Instagram

وحوي يا وحوي😘😘😘😘

A post shared by سما المصري (@samaelmasrii) on

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER