योगदान / कोरोना से लड़ाई में चुरू जिले के मेहरासर चाचेरा के ग्रामीणों ने पेश की मिसाल, पीएम केयर्स फण्ड में एक लाख रुपए जमा करवाए ग्रामीणों ने

चुरू जिले के मेहरासर चाचेरा के ग्रामीणों ने एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए कोराना से लड़ाई के लिए पीएम केयर्स फण्ड में एक लाख एक हजार पांच सौ बावन रुपए का चेक जमा करवाया है।

Vikrant Shekhawat : Apr 20, 2020, 09:53 PM
चुरू | चुरू जिले के मेहरासर चाचेरा के ग्रामीणों ने एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए कोराना से लड़ाई के लिए पीएम केयर्स फण्ड में एक लाख एक हजार पांच सौ बावन रुपए का चेक जमा करवाया है।

कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाते हुए ग्राम मेहरासर चाचेरा के ग्रामीणों ने आज उपखंड अधिकारी श्रीमती रीना छीम्पा को पी एम केयर्स फण्ड में जमा करवाने हेतु एक लाख एक हज़ार पांच सौ बावन रु का चेक तहसीलदार सुशील कुमार सैनी व एसीबीईओ अभयशील सोनी की उपस्थिति में भेंट किया। ग्राम पंचायत सहायक अशोक कुमार कठौतिया  ने बताया कि ग्राम के गौरीशंकर पांडिया, सीताराम पांडिया, मदन सिंह राठौड़, बृज लाल जी पांडिया, वासुदेव पांडिया, सीता राम पारीक, शिवदत्त पांडिया आदि मित्रों ने गाँव से चंदा एकत्रित कर ये राशि इकट्ठी की। गाँव के सभी वासियों ने अपनी सामर्थ्यानुसार चंदा देते हुए कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से एकजुट होकर जीतने का संकल्प लिया। अपने अपने घरों में रहते हुए निज पर शासन फिर अनुशासन की तर्ज पर बुजुर्ग व यूथ ब्रिगेड भी बनी हुई हैं। इस अवसर पर सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए गण्य मान्य ग्रामीण उपस्थित थे।