Virat Kohli / 2008 के बाद 2020 बना विराट के लिए सबसे बुरा साल, शतक के लिए तरसे कोहली

Zoom News : Dec 19, 2020, 12:59 PM
Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2020 कुछ खास नहीं बिता। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 70 शतक लगा चुके कोहली इस साल एक शतक के लिए तरस गए। एडिलेड टेस्ट में हालांकि विराट के पास शतक लगाने का मौका था लेकिन पहली पारी में 74 रन पर रनआउट होने के बाद दूसरी पारी में वह सिर्फ चार रन ही बना पाए। इसी के साथ 2008 के बाद यह पहला मौका रहा जब किसी कैलेंडर वर्ष में विराट के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला। 

दरअसल विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए इस टेस्ट के बाद स्वदेश लौट जाएंगे, ऐसे में एडिलेड में खेला जा रहा डे-नाइट टेस्ट उनके लिए साल का आखिरी मैच था जिसमें शतक लगाने का उनके पास यह आखिरी मौका भी था। विराट सिर्फ टेस्ट ही नहीं बल्कि इस साल एकदिवसीय क्रिकेट में भी एक शतक नहीं लगा पाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में उनके पास मौका था लेकिन वह उसमें भी चूक गए। 

बात करें इससे पहले के सालों में तो 2008 के बाद से हर साल विराट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कम से कम एक शतक लगाया था।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER