विदेश / 'तालिबान पर पाक का नियंत्रण है' सवाल का नहीं दिया इमरान ने जवाब, वीडियो आया सामने

Zoom News : Jul 17, 2021, 04:02 PM
ताशकंद: भारत-पाकिस्तान के बीच अच्छे संबंधों को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संघ की विचारधारा को बाधक बता दिया है। भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता पर एक न्यूज एजेंसी के सवाल पर इमरान खान ने कहा कि भारत का तो हम कितने दिनों से इंतजार कर रहे हैं कि हम सिविलाइज्ड हमसाया सभ्य पड़ोसी बनकर रहें। पर आरएसएस की विचारधारा रास्ते में आ गई। 

दरअसल, उज्बेकिस्तान में चल रही सेंट्रल साउथ एशिया कांफ्रेंस में भाग लेने इमरान खान पहुंचे हैं। 

पाकिस्तान द्वारा तालिबान को कंट्रोल करनी खबरों पर एक न्यूज एजेंसी ने प्रधानमंत्री इमरान खान से सवाल किया कि क्या बातचीत और आतंकवाद एक साथ जारी रह सकते हैं। इस पर पीएम इमरान खान ने जवाब तो नहीं दिया लेकिन उनके सुरक्षा कर्मियों ने रिपोर्टर को रोक दिया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER