Corona crisis / ‘श्रमिक ट्रेन' vs 'कोरोना एक्सप्रेस': सफाई देने पर मजबूर हुईं ममता बनर्जी

Zee News : Jun 10, 2020, 11:38 PM
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के उस आरोप को बुधवार को खारिज किया कि उन्होंने ‘श्रमिक विशेष’ ट्रेनों को ‘कोरोना एक्सप्रेस’ कहा था।

बनर्जी ने कहा कि उन्होंने प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य पहुंचाने वाली ‘श्रमिक विशेष’ ट्रेनों को कभी भी ‘कोरोना एक्सप्रेस’ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों को लोगों ने यह नाम दिया।

शाह ने पश्चिम बंगाल के लिए एक डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए मंगलवार को आरोप लगाया था कि बनर्जी ने श्रमिक विशेष ट्रेनों को ‘कोरोना एक्सप्रेस’ कहकर इन ट्रेनों के जरिए राज्य लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों का ‘अपमान’ किया है।

शाह ने कहा था कि प्रवासी श्रमिक 2021 के विधानसभा चुनावों में उनकी सरकार की ‘रवानगी’ सुनिश्चित करेंगे।

बनर्जी ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, ‘11 लाख से अधिक प्रवासी बंगाल लौटे हैं। मैंने कभी भी प्रवासी विशेष ट्रेनों को ‘कोरोना एक्सप्रेस’ नहीं कहा। यह आम लोग थे जिन्होंने इन ट्रेनों को यह नाम दिया।’

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER