AajTak : Apr 24, 2020, 10:48 AM
दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान की शादी को लेकर फैन्स हमेशा से ही एक्साइटेड रहे हैं। बॉलीवुड गलियारों में सलमान की शादी गॉसिप्स की सबसे बड़ी वजहों में से रही है। दबंग खान सिल्वर स्क्रीन पर तो कई बार शादी के बंधन में बंध चुके हैं लेकिन रियल लाइफ में उन्होंने अब तक शादी नहीं की है। हम आपको बताने जा रहे हैं उस वक्त के बारे में जब सलमान खान न सिर्फ शादी करने का मन बना चुके थे बल्कि शादी करने के काफी करीब भी थे। आलम ये था कि सलमान खान की शादी के कार्ड भी बंट चुके थे।
अब जाहिर है कि आप जानना चाहेंगे कि शादी के मंडप के इतना नजदीक जाने पर भी सलमान ने शादी क्यों नहीं की थी? तो जवाब ये है कि बॉलीवुड के दबंग खान का मूड चेंज हो गया था।एक टीवी शो पर सलमान खान ने बताया था कि वह शादी करने के काफी करीब थे। सलमान के करीबी दोस्त साजिद नाडियाडवाला ने इस किस्से के बारे में कुछ दिलचस्प खुलासे किए थे।साजिद ने बताया था कि 1999 में सलमान खान शादी करने को लेकर काफी उत्सुक थे। उन्होंने लड़की भी पसंद कर ली थी। साजिद ने बताया कि सलमान ने नवंबर में अपने पिता के बर्थडे पर शादी करने का फैसला किया था।जानकारी के मुताबिक साजिद और सलमान ने एक ही तारीख को शादी करने का फैसला किया था और तय दिन से 6-7 दिन पहले कार्ड भी बांट दिए गए थे।जब मौका काफी करीब आ गया तो सलमान खान ने ये कहकर शादी की बात किनारे कर दी कि उनका शादी करने का मूड नहीं है।
अब जाहिर है कि आप जानना चाहेंगे कि शादी के मंडप के इतना नजदीक जाने पर भी सलमान ने शादी क्यों नहीं की थी? तो जवाब ये है कि बॉलीवुड के दबंग खान का मूड चेंज हो गया था।एक टीवी शो पर सलमान खान ने बताया था कि वह शादी करने के काफी करीब थे। सलमान के करीबी दोस्त साजिद नाडियाडवाला ने इस किस्से के बारे में कुछ दिलचस्प खुलासे किए थे।साजिद ने बताया था कि 1999 में सलमान खान शादी करने को लेकर काफी उत्सुक थे। उन्होंने लड़की भी पसंद कर ली थी। साजिद ने बताया कि सलमान ने नवंबर में अपने पिता के बर्थडे पर शादी करने का फैसला किया था।जानकारी के मुताबिक साजिद और सलमान ने एक ही तारीख को शादी करने का फैसला किया था और तय दिन से 6-7 दिन पहले कार्ड भी बांट दिए गए थे।जब मौका काफी करीब आ गया तो सलमान खान ने ये कहकर शादी की बात किनारे कर दी कि उनका शादी करने का मूड नहीं है।