IND vs NZ / 1st Test कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट

Zoom News : Nov 25, 2021, 07:11 AM
IND vs NZ | भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज गुरुवार 25 नवंबर से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मैच कानपुर के एतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों ही टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं। भारत के पास इस सीरीज में जीत हासिल कर न्यूजीलैंड से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में मिली हार का बदला चुकाने का मौका है। भारत इस सीरीज में टी-20 सीरीज की लय बरकरार रखना चाहेगा, जहां टीम को टिम साउदी की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ 3-0 के अंतर से जीत हासिल हुई थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में रोहित शर्मा, केएल राहुल और नियमित कप्तान विराट कोहली जैसे खिलाड़ी नहीं दिखेंगे, जो अलग-अलग कारणों से इस मैच से बाहर हैं। जहां विराट और रोहित को आराम दिया गया है, वहीं राहुल चोट लगने की वजह से पहले मैच से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा इस सीरीज में ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज खिलाड़ी को भी रेस्ट मिला है। इन सभी खिलाड़ियों के न होने की वजह से भारतीय टीम में कई संयोजन देखने को मिल सकते हैं।

बीते मंगलवार को मेहमान टीम ने सुबह प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया, जबकि दोपहर दो बजे से भारतीय टीम नेट प्रैक्टिस में मशगूल रही। भारतीय टेस्ट टीम के 11 खिलाड़ी पिछले शुक्रवार को ही कानपुर आ गए थे, जबकि टी-20 सीरीज खेल रहे पांच अन्य खिलाड़ी, कोच राहुल द्रविड़ और अन्य टीम स्टाफ सोमवार को न्यूजीलैंड की पूरी टीम के साथ कोलकाता से चाटर्ड प्लेन से कानपुर आए थे। आइए जानते हैं कि न्यूजीलैंड-भारत मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट कब, कहां और कैसे देख पांएगे-

कब और कहां खेला जाएगा यह मैच?

बीते मंगलवार को मेहमान टीम ने सुबह प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया, जबकि दोपहर दो बजे से भारतीय टीम नेट प्रैक्टिस में मशगूल रही। भारतीय टेस्ट टीम के 11 खिलाड़ी पिछले शुक्रवार को ही कानपुर आ गए थे, जबकि टी-20 सीरीज खेल रहे पांच अन्य खिलाड़ी, कोच राहुल द्रविड़ और अन्य टीम स्टाफ सोमवार को न्यूजीलैंड की पूरी टीम के साथ कोलकाता से चाटर्ड प्लेन से कानपुर आए थे। आइए जानते हैं कि न्यूजीलैंड-भारत मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट कब, कहां और कैसे देख पांएगे-

न्यूजीलैंड और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर से शुरू होगा। यह मैच कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

किस समय शुरू होगा मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 9:00 बजे होगा।

लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?

भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। हिंदी-अंग्रेजी के अलावा इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखा जा सकता है।

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख पाएंगे। इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स www.livehindustan.com पर भी पढ़ सकते हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER