कोरोना वायरस / पिछले 24 घंटे में किन 10 राज्यों से सामने आये 80% से ज्यादा कोरोना के नए मामले?

Zoom News : Apr 13, 2021, 07:39 PM
दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना के मामलों (Corona Cases) के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश के 10 राज्यों से 80.80 फीसदी मामले सामने आ रहे हैं. इन 10 राज्यों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे बड़े राज्य शामिल है. इसके अलावा छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, राजस्थान और केरल भी शामिल है.

वहीं दूसरी ओर 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. यहां नए मामलों की संख्या 51,751 है. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 13, 604, छत्तीसगढ़ में 13,576 और दिल्ली में 13500 नए मामले सामने आए हैं.

देश के 5 राज्यों से 68.85 फीसदी मामले

इसके अलावा देश के 5 राज्यों से 68.85 फीसदी मामले सामने आ रहे हैं. इन 5 राज्यों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल शामिल है. अकेले महाराष्ट्र से 44.78 फीसदी मामले सामने आ रहे हैं.

वहीं देशभर में कोरोना के मामलों की बात की जाए तो यानी आज 13 अप्रैल, 2021 को लगातार 7वें दिन एक लाख से ज़्यादा कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए केस मिले हैं. पिछले 24 घंटे में 1,61,736 नए COVID-19 मामले दर्ज हुए हैं. ऐसा लगातार तीसरा दिन है, जब देश में एक दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 879 मौतें हुई हैं. संक्रमण के नए मामले दर्ज होने के बाद देश में अब तक कुल मामलों की संख्या 1,36,89,453 हो चुकी है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि कल एक दिन 14,00,122 नमूनों की जांच की गई थी. अब तक देश में कुल 25,92,07,108 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि कल एक दिन 14,00,122 नमूनों की जांच की गई थी. अब तक देश में कुल 25,92,07,108 सैंपलों की जांच की जा चुकी है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER