क्रिकेट / श्रीलंका दौरे के लिए किन 5 खिलाड़ियों का भारतीय टीम में पहली बार चयन हुआ है?

बीसीसीआई ने गुरुवार को श्रीलंका दौरे के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया। देवदत्त पडिकल, कृष्णप्पा गौतम, चेतन सकारिया, नीतीश राणा और ऋतुराज गायकवाड़ को पहली बार नैशनल टीम में शामिल किया गया है। इन पांचों में कर्नाटक के पडिकल सबसे छोटे हैं जिनका लिस्ट ए क्रिकेट में बल्लेबाज़ी औसत 86.33 है जबकि नीतीश राणा सबसे अनुभवी हैं।

Vikrant Shekhawat : Jun 11, 2021, 05:42 PM
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट की सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका दौरे पर जाना है। इस दौरे पर टीम इंडिया तीन वनडे और इतनी ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। श्रीलंका दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है, जिसकी कप्तानी शिखर धवन संभालेंगे। भुवनेश्वर कुमार को उप-कप्तान बनाया गया है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स इंग्लैंड दौरे पर गए हैं, जहां भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है और इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। 20 सदस्यीय टीम में 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें से पांच खिलाड़ियों को तो पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन के दम पर नीतीश राणा, देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, कृष्णप्पा गौतम, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया इससे पहले कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं। इन छह में से वरुण इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें पहले भी टीम इंडिया में चुना गया है, लेकिन फिटनेस के चलते वह टीम इंडिया के लिए खेल नहीं सके।

टीम इंडिया को 13, 16, 18 जुलाई को क्रम से तीन वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने हैं, फिर 21, 23 और 25 जुलाई को तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। गौतम, पडीक्कल, गायकवाड़ ने पिछले दो आईपीएल सीजन में अपने खेल से काफी प्रभावित किया है, जबकि नीतीश राणा पिछले कुछ सालों से जबर्दस्त बल्लेबाजी करते दिखे हैं। चेतन सकारिया का नाम थोड़ा चौंकाने वाला है। आईपीएल 2021 में सकारिया ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। 

श्रीलंका दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम इंडियाः शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।