COVID-19 Update / कोरोना पर WHO ने कहा- मुझे बिना लाग-लपेट कहने दें, बहुत सारे देश गलत दिशा में जा रहे

News18 : Jul 14, 2020, 07:11 AM
नई दिल्ली। भारत (India) में कोविड-19 के केस बढ़ते ही चले जा रहे हैं। देश में अब कोरोना वायरस के कुल केस 9 लाख हो गए हैं। एशिया के 30% और दुनिया के 7% केस भारत में ही हैं। एशिया की 33% मौतें भी भारत में ही हुई हैं। Itolizumab बनाने वाले दवा कंपनी Biocon की एक्जिक्यूटिव चेयरपर्सन किरण मजमूदार शॉ ने कहा है कि अगर क्यूबा इस दवा का इस्तेमाल कर अपने यहां डेथ रेट कम रखने में कामयाब हो सकता है तो हम क्यों नहीं।जिनेवा (Geneva) में डब्ल्यूएचओ (WHO) मुख्यालय से एक वर्चुअल ब्रीफिंग (Virtual Briefing) में महानिदेशक (Director) टेडरोस एडहानोम गेब्रेयेसुस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा, "मुझे बिना लाग-लपेट कहने दें, बहुत सारे देश गलत दिशा में जा रहे हैं।"

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को चेतावनी (warned) दी है कि यदि सभी देश बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल सावधानियों (Basic health care precautions) का पालन नहीं करते हैं तो तेजी से फैलती कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के दिन पर दिन और भी बदतर होते जाने की संभावना है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER