Kapil Sharma Show / क्या कपिल शर्मा शो पर आएंगे पीएम मोदी, कॉमेडी किंग ने दिया जवाब

एक और फैन का सवाल था, 'आप नरेंद्र मोदी को शो में ला सकते हैं क्या?' कपिल ने जवाब दिया- 'आपकी कोई पहचान है तो करवा दो।' इसी बीच एक फैन ने कपिल से कहा- "पाजी एक बहुत ही जरूरी सवाल? कोई आइडिया है कि ठोको ताली कब फिर से सुनने को मिलेगा?' कपिल ने कहा, 'मेरा भी बड़ा दिल करता है कि वो वापस आएं।। अर्चना जी और सिद्धू जी एक साथ।'

AajTak : Apr 28, 2020, 10:20 PM
Kapil Sharma Show: कोरोना वायरस के चलते सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन कर दिया है। स्टार्स भी लॉकडाउन में घर में बंद हो गए हैं और फैन्स को भी घर में रहने की सलाह दे रहे हैं। इस दौरान कपिल शर्मा अपने फैन्स से सोशल मीडिया पर लगातार बात कर रहे हैं। कपिल शर्मा ने फैन्स के लिए #AskKapil सेशन रखा था।

इस सेशल में कपिल ने फैन्स के सवालों के जवाब दिए। अब कोई कपिल शर्मा से सवाल करे तो उसे जवाब भी कुछ मजाकिया ही मिलेंगे। कपिल के एक फैन ने उनसे पूछा, 'कपिल सर मेरी शादी 4 मई को थी पर लॉकडाउन के चलते कैंसिल हो गई। क्या कहना चाहेंगे आप क्योंकि मैं आपका फैन हूं। मेरी बात आप तक पहुंच रही है तो जवाब दीजिए।' फैन के इस सवाल पर कपिल शर्मा का जवाब था, 'चार लोग जाओ और ब्याह के ले आओ। खर्चा भी बचेगा। आपके और आपके परिवार के लिए शुभकामनाएं।'

एक और फैन ने कपिल से पूछ लिया कि हर कोई कुकिंग वीडियो डाल रहा है आज कल। आप ऐसा क्यों नही करते?' कपिल ने भी इस पर चुटकी लेते हुए कहा, 'अपने को चाय और मैगी के अलावा कुछ खास आता नहीं भाई।। और हां।। मैं गर्म पानी भी कर लेता हूं।'

एक और फैन का सवाल था, 'आप नरेंद्र मोदी को शो में ला सकते हैं क्या?' कपिल ने जवाब दिया- 'आपकी कोई पहचान है तो करवा दो।' इसी बीच एक फैन ने कपिल से कहा- "पाजी एक बहुत ही जरूरी सवाल? कोई आइडिया है कि ठोको ताली कब फिर से सुनने को मिलेगा?' कपिल ने कहा, 'मेरा भी बड़ा दिल करता है कि वो वापस आएं।। अर्चना जी और सिद्धू जी एक साथ।'

सवाल-जवाब और हंसी मजाक का सिलसिला चल ही रहा था कि एक शख्स ने कपिल से कहा, 'भाई आज कल मजा नहीं आ रहा, ट्विटर पर आप गुस्से में इधर-उधर निकल नहीं रहे, काफी टाइम हो गया।' ये सवाल सुनते ही कपिल ने भी उन्हीं की भाषा में जवाब दिया। कपिल ने कहा, 'वाह, तमाशा देखने वालो में से हो आप?'

कपिल शर्मा के फैंस देश ही नहीं दुनियाभर में हैं। उनकी हाजिर जवाबी के कायल हर कोई है। कपिल अभी घर पर हैं और वह अपनी पत्नी-बेटी के साथ पूरा समय बिता रहे हैं। कपिल ने बताया कि वह लॉकडाउन खुलते ही अपनी मां से मिलने जाएंगे क्योंकि उनकी मां अभी पंजाब में हैं।