IPL 2020 / क्या श्रीलंका करेगा IPL 2020 की मेजबानी, 2009 में BCCI ने दक्षिण अफ्रीका में करवाया था टूर्नामेंट

IPL 2020 को अनिश्चितकाल के लिए टालने की आधिकारिक घोषणा करने के घंटे भर बाद ही श्रीलंका ने इसकी मेजबानी की इच्छा जाहिर कर दी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को दुनिया की इस सबसे महंगी टी-20 लीग को अपने द्वीप राष्ट्र में करवाने की पेशकश की, जिसमें कहा गया कि यहां कोरोना का प्रभाव कम है। श्रीलंका क्रिकेट अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने मीडिया को बताया, 'हमारे पास श्रीलंका में आईपीएल आयोजित करने के लिए स्थान और संसाधन हैं।

AMAR UJALA : Apr 16, 2020, 09:34 PM
IPL 2020 को अनिश्चितकाल के लिए टालने की आधिकारिक घोषणा करने के घंटे भर बाद ही श्रीलंका ने इसकी मेजबानी की इच्छा जाहिर कर दी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को दुनिया की इस सबसे महंगी टी-20 लीग को अपने द्वीप राष्ट्र में करवाने की पेशकश की, जिसमें कहा गया कि यहां कोरोना का प्रभाव कम है। श्रीलंका क्रिकेट अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने मीडिया को बताया, 'हमारे पास श्रीलंका में आईपीएल आयोजित करने के लिए स्थान और संसाधन हैं। ऐसा लगता है कि हम भारत से पहले कोरोना मुक्त हो जाएंगे। हम जल्द ही इस बारे में BCCI को लिखेंगे।'

क्या श्रीलंका तक नहीं पहुंचा कोरोना?

ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या श्रीलंका पूरी तरह कोविड-19 के प्रभाव से मुक्त है या फिर पूरी दुनिया में मौत का दूसरा नाम बन चुके कोरोना वायरस ने अबतक वहां दस्तक ही नहीं दी। वर्ल्डोमीटर की माने तो श्रीलंका में कोरोना के अबतक केवल 238 मामले ही सामने आए हैं, जिनमें 68 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। 163 का इलाज जारी है और सिर्फ सात लोगों की ही मौत हुई है, जो भारत में मृतकों की अपेक्षा 60 गुनी कम है।

दक्षिण अफ्रीका में हुआ था IPL 2009

लोकसभा चुनाव होने के चलते दो बार आईपीएल का आयोजन देश से बाहर हो चुका है। 2009 में जहां इस टूर्नामेंट का दूसरा सीजन दक्षिण अफ्रीका में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था तो 2014 में भी आमचुनाव के चलते यूएई ने शुरुआती कुछ मुकाबलों की मेजबानी की थी, हालांकि बाद में फिर 2 मई से दोबारा स्वदेश में मैच होने शुरू हो गए थे। दक्षिण अफ्रीका में हुआ टूर्नामेंट जहां हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स ने जीता था, तो 2014 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दूसरी बार चैंपियनशिप अपने नाम की थी।

सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने गुरुवार को अपने बयान में कहा, 'महामारी के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा लागू COVID-19 और लॉकडाउन उपायों के बारे में विकसित वैश्विक स्वास्थ्य चिंताओं के कारण BCCI की IPL गवर्निंग काउंसिल ने फैसला किया है कि IPL 2020 सीजन को अगले नोटिस के लिए निलंबित कर दिया जाए। राष्ट्र की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। इंडियन प्रीमियर लीग का यह सीजन तभी शुरू होगा जब माहौल ऐसा करने के लिए उपयुक्त हो। बोर्ड ने इस बारे में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के टीम मालिकों, ब्रॉडकास्टर, स्पॉन्सरों और हितग्राहकों को जानकारी दे दी है।'