राजस्थान / कोटा के रामगंजमंडी में महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य ने शुरू की रैंडम सैंपलिंग

Zoom News : Jul 18, 2020, 03:19 PM

कोटा के रामगंजमंडी में कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मरीज आने के बाद, स्वास्थ्य विभाग भी मुस्तैद नजर आ रहा है. विभाग ने प्रभावित इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए, कई लोगों की जांच की व सैंपल लिए. वहीं, इलाके को प्रशासन ने अभी भी जीरो मोबिलिटी क्षेत्र (Zero Mobility Area) घोषित कर रखा है.

दरअसल, कोटा से कोरोना सेम्पलिंग के लिए टीम आई, जिसमें 114 परिजन व सम्पर्क में आए लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया. वहीं, न्यायालय में 73 सैंपल लिए गए. जबकि, शहर में 187 सैंपल कोरोना टीम ने लिए हैं. वहीं, ब्लॉक चिकित्साधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि, महिला के संक्रमित होने की सूचना पर चिकित्सा विभाग की टीम ने आसपास के लोगों की स्क्रीनिंग की है

उन्होंने कहा कि, नगरपालिका द्वारा बाजारों को सुबह-शाम सैनिटाइज किया जा रहा है. रामगंजमंडी शहर में रेंडम सैंपल भी लिए गए हैं, जिसमें सैलून वाले, दूध वाले, सब्जी वाले, बैंककर्मी आदि के कोविड का सैंपल लिया गया है. साथ ही, चिकित्सा विभाग के पास हाईकोट (High Court) का आदेश था कि, शहर में न्यायालय में भी सैंपल लेकर जांच करें, जिसमे रामगंजमंडी न्ययालय में वकील, बाबू, कर्मचारियों के 73 रेंडम सैंपल भी कोटा की टीम ने लिए हैं


इधर, राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने से अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार चिंतित है और इसी क्रम में सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नया आदेश जारी किया है. गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing),अंतर राज्य आवागमन कंट्रोल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER