Coronavirus / विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा, कोरोना को रोकने के लिए हर व्यक्ति की जांच जरूरी नहीं

भारत में जरूरत से कम जांच के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर डब्ल्यूएचओ की टेक्निकल लीड डॉ. मरिया वैन कोरखोव ने कहा इसे लेकर शायद कुछ गलतफहमी है कि जब हम जांच करें, जांच करें, जांच करें कहते हैं तो इसका मतलब हर व्यक्ति की जांच करने से है। हमारा यह मतलब कतई नहीं है। इसका मतलब है कि संक्रमण का पता लगाने में आक्रमक रवैया अपनाते हुए हर संदिग्ध की जांच करनी चाहिए।

Live Hindustan : Apr 30, 2020, 01:06 PM
Coronavirus: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित विपक्ष के कई नेताओं ने कहा है कि भारत में कोरोना जांच कम की जा रही है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने स्पष्ट किया है कि कोरोना वायरस 'कोविड-19' महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए देश के हर व्यक्ति की जांच करना जरूरी नहीं है। 

भारत में जरूरत से कम जांच के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर डब्ल्यूएचओ की टेक्निकल लीड डॉ. मरिया वैन कोरखोव ने कहा ''इसे लेकर शायद कुछ गलतफहमी है कि जब हम ''जांच करें, जांच करें, जांच करें''  कहते हैं तो इसका मतलब हर व्यक्ति की जांच करने से है। हमारा यह मतलब कतई नहीं है। इसका मतलब है कि संक्रमण का पता लगाने में आक्रमक रवैया अपनाते हुए हर संदिग्ध की जांच करनी चाहिए। साथ ही उनके संपर्क में आने वाले हर ऐसे व्यक्ति की भी जांच की जानी चाहिए जिनमें इस बीमारी के लक्षण हैं।''

उन्होंने कहा कि जांच का उद्देश्य वायरस का पता लगाना है, वायरस से संक्रमित लोगों का पता लगाना है। यदि किसी में वायरस के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे जल्द से जल्द क्वारंटीन कर उपचार शुरू करना महत्वपूर्ण है ताकि उससे दूसरे लोगों तक संक्रमण न फैल सके। जांच से संक्रमित मरीजों और उनके संपर्क में आए लागों की पहचान में भी मदद मिलती है। हम उनके संपर्क में आए लोगों को भी अलग रख पाते हैं ताकि वे भी दूसरे लोगों तक वायरस न पहुँचा सकें। यह संक्रमण फैलने से रोकने का महत्वपूर्ण तरीका है। 

उन्होंने कहा कि किसी देश में कितनी जांच होनी चाहिए, यह उस देश की परिस्थिति पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा अक्सर लोग पूछते हैं कि हमें कितनी जांच करनी चाहिए। यह कह पाना मुश्किल है। यह देश की आबादी, संक्रमण के रुख आदि पर निर्भर करता है। हम सिर्फ देशों को इसके लिए दिशा-निर्देश देते हैं कि यदि क्लस्टर स्तर पर या सामुदायिक स्तर पर महामारी फैल रही है तो उन्हें क्या करना चाहिए।