पंखा / बिना बिजली के 20 घंटे चलेगा Xiaomi का ये इनवर्टर वाला धांसू पंखा, सिर्फ इतनी है कीमत

Zoom News : Jun 20, 2020, 08:40 PM

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शियोमी (Xiaomi) अपने सस्ते प्रोडक्ट को लेकर पॉपुलर है  कुछ दिन पहसे कंपनी स्मार्ट पोछा (Smart mob) लेकर आई थी और अब इसी की सहयोगी कंपनी SMartmi ahs ने चाइना में डुअल पर्पस DC इनवर्टर(DC inverter fan) फैन लॉन्च किया है कंपनी ने इस फैन की कीमत  799 युआन (करीब 8600 रुपये) रखी है DC inverter fan एक वायरलेस पंखा (wireless fan) है जो नैचुरल विंड फंक्शन का इस्तेमाल करता है और शोर भी नहीं करता इस पंखे की सबसे खास बात इसका डिटैचेबस पिलर है यानी कि अगर आपको मन हो तो आप इसके पिलर को हटा भी सकते हैं ताकि इसके हाइट को ऐडजस्ट किया जा सके


इसके अलावा इस पंखे ही गर्दन को 100 डिग्री तक ऊपर घुमाया जा सकता है  ये फैन 3D (थ्री-डायमेंशनल) घूमने की झमता रखता है  इसे 120 डिग्री तक दाई या बाईं दिशा में भी घुमाया जा सकता है गिज़मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक ये पंखा एक जापानी निडेक DC ब्रशलेस मोटर के साथ-साथ एक नॉइस रिडक्शन विंड पाथ सिस्टम से लैस है

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER