Asia Cup 2022 India vs Pakistan Live : भारत ने शुरू की बल्लेबाजी, ओपनर रोहित और राहुल क्रीज पर

0
79
Asia Cup 2022 India vs Pakistan Live

India vs Pakistan Live : भारत और पाकिस्तान 8 दिन में दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

रोहित शर्मा-केएल राहुल की छोटी लेकिन धमाकेदार पारी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को जोरदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने सिर्फ 16 गेंद में 28 रन बना दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौका और 2 छक्का निकला। रोहित का स्ट्राइक रेट 175 का रहा। हालांंकि, वो एक बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उनका विकेट हारिस रउफ ने लिया।

वहीं, खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल ने भी मैच में 28 रन बनाए। उनके बल्ले से 2 छक्का और 1 चौका निकला। उनका विकेट शादाब खान ने लिया।

बडे़ मैच में नहीं चला सूर्या का बल्ला
हांगकांग के खिलाफ 26 गेंद में 68 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मैच में फ्लॉप रहे। रविवार को उन्होंने 10 गेंद में 13 रन बना पाए। उनका विकेट मोहम्मद नवाज ने लिया। पाक के खिलाफ लीग मैच में भी सूर्या का बल्ला नहीं चला था और वो 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

भारत ने प्लेइंग में तीन बदलाव किए हैं
टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। रवींद्र जडेजा की जगह दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत और आवेश खान की जगह रवि बिश्नोई को मौका मिला है। वहीं, पाकिस्तान की टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। चोटिल शाहनवाज दहानी की जगह मोहम्मद हसनैन आए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन और नसीम शाह।