मोबाइल-टेक: मार्क जकरबर्ग ने बताया WhatsApp पर हर दिन भेजे जा रहे हैं 100 अरब मैसेज
मोबाइल-टेक - मार्क जकरबर्ग ने बताया WhatsApp पर हर दिन भेजे जा रहे हैं 100 अरब मैसेज
|
Updated on: 01-Nov-2020 11:13 AM IST
Whatsapp पर हर दिन करीब एक हजार करोड़ से ज्यादा मैसेज भेजे जाते हैं. ये हम नहीं कह रहे बल्कि फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग ने इसकी जानकारी दी है. जकरबर्ग ने ये भी बताया कि व्हाट्सऐप और फेसबुक के दूसरे ऐप्स हर दिन 250 करोड़ से ज्यादा लोग यूज करते हैं.
500 करोड़ से ज्यादा बार हुआ डाउनलोड एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर महीने तक व्हाट्सऐप के 200 करोड़ ऐक्टिव यूजर्स थे और जनवरी महीने में ऐंड्रॉयड डिवाइसेज पर व्हाट्सऐप को 500 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया. वहीं इसी महीने तक फेसबुक मेसेंजर पर 130 करोड़ यूजर्स ऐक्टिव थे. इतनी बड़ी संख्या में इसके यूजर्स होने के साथ ही ये दूसरा नॉन-गूगल ऐप्लिकेशन बन गया है.
मेंसेजर और इंस्टाग्राम को किया गया इंटीग्रेट इसके अलावा मार्क जकरबर्ग ने बताया कि कंपनी ने नए अपडेट के साथ मेसेंजर और इंस्टाग्राम को इंटीग्रेट कर दिया है, जिसके बाद ये इंटीग्रेशन यूजर्स को काफी अच्छा लगा. यूजर्स की तरफ से हमें पॉजिटिव फीडबैक मिला है. पिछले दिनों सोशल मीडिया के कई ऐप्स में नए फीचर्स ऐड किए गए. जिसमें व्हाट्सऐप पर Mute Always का ऑप्शन भी शामिल है.
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।