चित्तौड़गढ़: चाेरी के संदेह में 14 साल के बच्चे के कपड़े उतरवाए, हाथ-पैर बांधकर कीचड़ में पटककर पिटाई
चित्तौड़गढ़ - चाेरी के संदेह में 14 साल के बच्चे के कपड़े उतरवाए, हाथ-पैर बांधकर कीचड़ में पटककर पिटाई
चित्तौड़गढ़. सवाईमाधाेपुर जिले के गंगापुर सिटी में भीड़ की पिटाई से बाइक चाेर की माैत के एक दिन बाद ही एेसी ही घटना रविवार काे चित्ताैड़गढ़ जिले के सेमलपुरा में हाे जाती। यहां बकरे चोरी के संदेह में ग्रामीणों ने 14 साल के एक लड़के को पकड़कर पहले ताे निर्वस्त्र कर दिया। इसके बाद हाथ-पैर बांधकर उसे कीचड़ में पटक-पटककर पीटा गया।इसका वीडियो वायरल हाेने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पांच ग्रामीणों को पकड़ा है। उधर, लड़के काे भी बाल अपचारी मानते हुए किशोर सुधार गृह में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि इस किशाेर के साथ दो युवक और भी थे, जाे भागने में सफल हो गए। ये तीनाें सुरजना निवासी रघुनाथ सालवी के बकरे काे चुराकर ले जा रहे थे।