Tiger Shroff Flop Movies: इस शुक्रवार को सिनेमा के रुपहले पर्दे पर कई फिल्में रिलीज़ होने के लिए कतार में हैं. इनमें से एक एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ भी है. ‘बागी’ सीरीज की पहले तीन फिल्में आ चुकी हैं और सभी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस किया. ऐसे में इस फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म से भी टाइगर और इसके मेकर्स को खूब सारी उम्मीदें होंगी. मगर टाइगर की ये फिल्म ऐसे दौर में रिलीज हो रही है, जब वो अपने करियर में हिट की हैट्रिक लगा चुके हैं और कोई भी नहीं चाहेगा कि वो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप का चौका जड़ें.
जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर का फिल्मी करियर एक बड़े धमाके के साथ शुरू हुआ था. उनकी पहली फिल्म ‘हीरोपंती’ सफल रही थी और उन्हें एक्शन और डांस का किंग मान लिया गया था. एक्टिंग की बारीकियों पर सवाल जरूर उठे, लेकिन उन्होंने उन कमियों को अपने अन्य टैलेंट जैसे स्टंट और डांस से ढक दिया. अब टाइगर की एक्टिंग भी फैंस को खूब भाती है. डांस और एक्शन में तो वो ऋतिक रोशन को भी मात देते दिखते हैं. इन सबके बावजूद, टाइगर की पिछले तीन सालों में तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डूब चुकी हैं और मेकर्स को भी करोड़ों का नुकसान हुआ है. आइए, उनकी इन फ्लॉप फिल्मों पर एक नजर डालते हैं.
साल 2014 में टाइगर का डेब्यू ‘हीरोपंती’ से हुआ था. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 52 करोड़ से ज्यादा कमाए थे और हिट साबित हुई. मगर इसके सीक्वल ‘हीरोपंती 2’ की तकदीर वैसी नहीं थी. 29 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बुरी तरह से निराश किया. फिल्म ने भारत में केवल 24.45 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 28 करोड़ रहा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये था, जिसके चलते मेकर्स को भारी नुकसान हुआ.
‘गणपत- अ हीरो इज बोर्न’ 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई थी. उस वक्त तक टाइगर की यह सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही थी. इसमें अमिताभ बच्चन और कृति सेनन जैसे सितारे भी थे. मगर इतनी बड़ी स्टारकास्ट भी फिल्म को डूबने से नहीं बचा सकी. फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये बताया गया, लेकिन इसने भारत में केवल 13 करोड़ और वर्ल्डवाइड 18 करोड़ का कलेक्शन किया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई.
‘बड़े मियां छोटे मियां’ टाइगर श्रॉफ के करियर की सबसे महंगी फिल्म थी. 11 अप्रैल 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार भी अहम रोल में थे. मेकर्स ने इस पर करीब 350 करोड़ रुपये खर्च किए थे. मगर फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में मिलाकर केवल 65.96 करोड़ रुपये कमाए. वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी 111 करोड़ से आगे नहीं बढ़ सका, जिसके चलते यह फिल्म भी फ्लॉप की श्रेणी में शामिल हो गई.
‘बागी 4’ का ट्रेलर काफी धमाकेदार रहा है, जिसमें हर सीन में हिंसा और एक्शन की भरमार है. एक्शन लवर्स के बीच इस फिल्म को लेकर उत्साह है, और माना जा रहा है कि यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकती है. हालांकि, रिलीज से पहले भारी हिंसा के चलते सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर 23 कट लगाए हैं. फिल्म में संजय दत्त विलेन के रूप में नजर आएंगे, जो इसकी यूएसपी में से एक है. इसके अलावा हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी अहम किरदारों में दिखेंगी. यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है.
‘बागी’ सीरीज की पिछली तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके चलते ‘बागी 4’ से भी मेकर्स और फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं. टाइगर के लिए यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है. अगर यह फिल्म हिट होती है, तो टाइगर एक बार फिर अपने फैंस के बीच एक्शन हीरो की छवि को और मजबूत कर सकते हैं. लेकिन अगर यह फिल्म भी फ्लॉप हुई, तो उनके करियर पर सवाल और गहरा सकते हैं.