जम्मू एण्ड कश्मीर: एलओसी पर ब्लास्ट में लेफ्टिनेंट सहित 4 जवान घायल, पाक ने किया सीजफायर उल्लंघन
जम्मू एण्ड कश्मीर - एलओसी पर ब्लास्ट में लेफ्टिनेंट सहित 4 जवान घायल, पाक ने किया सीजफायर उल्लंघन
|
Updated on: 03-Jan-2020 05:33 PM IST
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (Line of Control) पर एक माइन धमाके में सेना के 4 जवान घायल हो गए हैं। इसमें सेना का लेफ्टिनेंट भी शामिल है। सेना के अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट नौशेरा सेक्टर के कलाल में नियंत्रण रेखा से सटे अग्रिम इलाकों में गश्त के दौरान हुआ। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, पाकिस्तान लगातार सीमा पर उकसावे की कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार को भी उसने सीजफायर का उल्लंघन (ceasefire violation) किया। इसका भारतीय सेना के द्वारा भी मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।सेना के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे पुंछ में कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की ओर से छोटे हथियारों और मोर्टार से हमला किया गया। इसके बाद भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तान की इस कायराना कार्रवाई का जवाब दिया। सेना चीफ मनोज मुकुंद नरवाने ने कहा था कि पाकिस्तान की ओर से ये कार्रवाई कश्मीर में अनुच्छेद 370 में बदलाव के बाद ज्यादा की जा रही है। जैसे ही पाकिस्तान इस हकीकत को स्वीकार कर लेगा कि कश्मीर के मामले में अब कुछ नहीं हो सकता, सीजफायर उल्लंघन के मामलों में भी कमी आ जाएगी।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।