Pollution In Delhi: दिल्‍ली में 50% कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम- ट्रकों-डीजल व्‍हीकल की एंट्री बैन

Pollution In Delhi - दिल्‍ली में 50% कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम- ट्रकों-डीजल व्‍हीकल की एंट्री बैन
| Updated on: 04-Nov-2022 02:08 PM IST
Pollution In Delhi: दिल्ली (Delhi) की हवा में प्रदूषण (Pollution) का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के पार चला गया है. इस बीच, दिल्ली की आप सरकार ने बड़ा फैसला किया है कि शहर में ट्रकों और डीजल व्हीकल्स की एंट्री पर बैन रहेगा. ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियों का डायवर्ट किया जाएगा. इसके अलावा 50 फीसदी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. इसके लिए प्राइवेट दफ्तरों को भी एडवाइजरी जारी की जाएगी.

दिल्ली सरकार ने गठित की कमेटी

दिल्ली सरकार के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट, ट्रैफिक पुलिस और डीपीसीसी से दो-दो सदस्यों की कमेटी बनाई गई है, जो इसे लागू करवाएगी. हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मंत्रियों को पत्र लिखा जाएगा कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे से गाड़ियों को शुरुआत में ही डाइवर्ट करें. इससे जाम की स्थिति से छुटकारा मिलेगा.

500 प्राइवेट पर्यावरण बस सेवा होगी शुरू

बता दें कि दिल्ली के अंदर 500 प्राइवेट पर्यावरण बस सेवा शुरू करने के लिए परिवहन विभाग को निर्देश दिए गए हैं. बढ़ते प्रदूषण को रोकने में इससे मदद मिलेगी. दिल्ली में निर्माण कार्य पर पहले से ही रोक है.

पर्यावरण मंत्री राय ने कही ये बात

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. प्राइवेट दफ्तरों को भी इसका पालन करने की सलाह दी गई है. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए उपायों के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए 6 सदस्यीय समिति का गठन किया है. दिल्ली सरकार ने अंतिम चरण के तहत केंद्र सरकार की एयर क्वालिटी इंडेक्स कमेटी की तरफ से लगाए गए प्रतिबंधों को लागू करने का फैसला लिया है.

ऑड-ईवन योजना हो सकती है लागू

वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शनिवार से दिल्ली में प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे और स्कूलों में पांचवीं से ऊपर की कक्षाओं के छात्रों की खुले में खेल गतिविधियों की भी अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हम वाहनों के लिए ऑड-ईवन योजना लागू करने पर भी विचार कर रहे हैं.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।