एंटरटेनमेंट: 'अनुपमा' के आगे फीके पड़ गए ये 9 टीवी शो, 'नागिन 6' का हुआ बुरा हाल

एंटरटेनमेंट - 'अनुपमा' के आगे फीके पड़ गए ये 9 टीवी शो, 'नागिन 6' का हुआ बुरा हाल
| Updated on: 16-Mar-2022 07:28 AM IST
एंटरटेनमेंट | टॉप 10 टीवी शो की लिस्ट सामने आ चुकी है और पिछली बार की तरह ही साल 2022 के 10वें हफ्ते में भी अनुपमा (Anupama) का ही दबदबा देखने को मिल रहा है। ऑरमेक्स की ओर से इस हफ्ते के टॉप 10 शो से पर्दा उठा दिया गया है। टीवी के दर्शकों को हर हफ्ते इस लिस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। सामने आई इस लिस्ट में ज्यादा उथल-पुथल तो नहीं मची है लेकिन तेजस्वी प्रकाश के सुपरनैचुरल ड्रामा नागिन 6 (Naagin 6) का हाल बुरा दिख रहा है। तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के टीवी शो को इस बार लिस्ट में सबसे आखिरी वाली पोजीशन मिली है। तो चलिए जानते हैं कि बाकी टीवी शो के क्या हाल हैं?

इन टीवी शो ने जीता दर्शकों का दिल

लिस्ट में रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का शो अनुपमा सबसे ऊपर है। इन दिनों इस शो में जबरदस्त ड्रामा चल रहा है और सोशल मीडिया पर भी लोग इसे लेकर लगातार बातें कर रहे हैं। अमूनन ऑरमेक्स की टॉप 10 शो (Top 10 TV Show) वाली लिस्ट में सब टीवी के तारक मेहता का उल्टा चश्मा का ही बोलबाला नजर आता है लेकिन इस बार भी इसे दूसरी पोजीशन मिली है। इसके बाद लिस्ट में द कपिल शर्मा शो, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कुमकुम भाग्य, कुंडली भाग्य और इंडियाज गॉट टैलेंट को जगह मिली है। 

इन 3 टीवी शो को लगा झटका 

नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह का टीवी शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) इस लिस्ट में 8वीं पोजीशन पर है। इसके बाद 9वींं पोजीशन पर सुंबुल तौकीर खान का शो इमली (Imlie) है। देखा जाए तो BARC की रिपोर्ट में दोनों ही शो धमाल मचाते हैं लेकिन यहां पर दोनों के ही बुरे हाल हैं। सबसे आखिरी में नागिन 6 को जगह मिली है। 

बदल सकता है नजारा 

बीते 10 दिन के अंदर टीवी पर कई नए शो लॉन्च हुए हैं। ऐसे में हो सकता है कि अगले हफ्ते इस लिस्ट में कई नए शो की एंट्री भी हो जाए। स्पाई बहू (Spy Bahu) से लेकर स्वरण घर (Swaran Ghar) समेत वो तो है अलबेला ने टीवी पर दस्तक दे दी है और इन सभी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।