कोरोना: बदलेगा मेट्रो में सफर करने का तरीका, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड पर काम शुरू
कोरोना - बदलेगा मेट्रो में सफर करने का तरीका, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड पर काम शुरू
नई दिल्ली: देश और दुनिया में कोरोनावायरस महामारी ने काफी कुछ बदलकर रख दिया है। इस बदलती जिंदगी के साथ अब आपके मेट्रो में सफर करने का तरीका भी बदल सकता है। अब दिल्ली मेट्रो किराया भुगतान के नए तरीके के साथ शुरू हो सकती है। डीएमआरसी के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो डीएमआरसी ने केंद्र सरकार की नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) योजना पर काम शुरू कर दिया है।बैंक से इशू कराना होगा RuPay आधारित कार्डइसके लिए आपको RuPay आधारित डेबिट/क्रेडिट कार्ड बैंक से इशू करवाना होगा, जो भारत सरकार का आधिकारिक पेमेंट गेटवे है। इन RuPay के बैंक कार्ड पर एक खास तरह की मैग्नेटिक स्ट्रिप लगी होगी। मेट्रो स्टेशन पर लगे स्वचालित किराया संग्रह करने वाले गेट इसी स्ट्रिप को रीड करेंगे और फिर यात्रा का भुगतान कर लेंगे।एयरपोर्ट लाइन पर किया जायेगा पहला ट्रायलजानकारी के मुताबिक, सबसे पहले इसका ट्रायल द्वारका सेक्टर 21 और नई दिल्ली के बीच चलने वाली एयरपोर्ट लाइन पर किया जायेगा। डीएमआरसी ने फिलहाल एंट्री-एग्जिट पॉइन्ट पर लगे गेटों के सॉफ्टवेयर में बदलाव की प्रक्रिया शुरु कर दी है। डीएमआरसी ने इसके लिए बाकायदा टेंडर निकाला और और उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर 2020 तक ये काम पूरा हो जायेगा।