Russia News: राष्ट्रपति पुतिन की कट्टर आलोचक को हुई 10 साल की जेल...जानिए क्या था 'कसूर'

Russia News - राष्ट्रपति पुतिन की कट्टर आलोचक को हुई 10 साल की जेल...जानिए क्या था 'कसूर'
| Updated on: 30-Dec-2023 09:07 AM IST
Russia News: रूस में विपक्षी नेताओं को जेल में बंद करना, उनके प्रदर्शनों को बेरहमी से कुचलना आम है. जब कभी बड़े नेताओं की गिरफ्तारी होती है, तब तो खासकर यह दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचता है. अब जैसे कल, शुक्रवार ही की बात है, रूस की एक अदालत ने पुतिन के कट्टर आलोचकों में से एक केन्सिया फाडेयेवा को करीब दस साल की सजा सुना दिया. केन्सिया विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की करीबी सहयोगी हैं. केन्सिया साइबेरियाई शहर टॉम्स्क में नवेलनी के संगठन का काम देखती थीं. अब इस संगठन को प्रतिबंधित कर दिया गया है.

यूक्रेन पर हमले के बाद ही से रूस लगातार अपने देश में सभी विरोधी ताकतों और आलोचनाओं को मजबूती से कुचल रहा है. दमन का आलम ये है कि नागरिकों को युद्ध के खिलाफ प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार किया जाता है. केन्सिया फाडेयेवा के समर्थकों ने कहा है कि उन्हें चरमंपथ के आरोप में दोषी ठहराया गया है पर वे लोग ऊपरी अदालत में फैसले के खिलाफ अपील करेंगे. केन्सिया के वकील का कहना है कि उन्हें धमकाया गया और इस मामले में न्याय के साथ खिलवाड़ हुआ है.

कौन हैं केन्सिया फाडेयेवा?

केन्सिया फाडेयेवा की उम्र 31 साल है. वह टॉम्स्क में नवेलनी के संगठन के राजनीतिक कार्यालय का कामकाज देखती थीं. यहीं पर 2020 के अगस्त महीने में चुनाव से पहले नवेलनी को जहर दे दिया गया था. फाडेयेवा को साल 2020 में टॉम्स्क शहर के विधानमंडल सदस्य के तौर पर चुना गया था. केन्सिया की जीत को पुतिन के खिलाफ विपक्ष की एक बड़ी जीत माना गया था. मगर अब यह सब कुछ मिट्टी पलीद होता दिख रहा है. किस तरह अब आगे यहां से विपक्षी खेमा आगे बढ़ेगा, इस पर समूची दुनिया की निगाहें होंगी.

सब छोड़ गए, केन्सिया डटीं रहीं

टॉम्स्क को रूसी राजनीति में एक बहादुर राजनेता माना जाता है. बहादुरी की वजह है उनका पुतिन के खिलाफ डटे रहना. जब रूस के अधिकारियों ने 2021 में उनके संगठन को चरमंथी करार दिया. इसके बाद हुआ ये कि केन्सिया के समर्थक और सदस्यों पर मुकदमा चलने लगा. नतीजतन नवेलनी के कई सहयोगी एक-एक कर साथ छोड़ने लगे मगर केन्सिया डटी रहीं. तब जाकर दो साल पहले इसी दिसंबर के महीने में केन्सिया को हिरासत में ले लिया गया और अब यह फैसला सुना दिया है कि उन्हें नौ बरस जेल में बिताना होगा.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।