IND vs AUS: टीम इंडिया सीरीज नहीं हारती अगर... दिग्गज ने दिया ऐसा बयान, खेल जगत में मचा तहलका

IND vs AUS - टीम इंडिया सीरीज नहीं हारती अगर... दिग्गज ने दिया ऐसा बयान, खेल जगत में मचा तहलका
| Updated on: 23-Mar-2023 06:03 PM IST
India vs Australia 3rd ODI : भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को चेन्नई में खेले गए सीरीज के अंतिम वनडे में 21 रनों से हरा दिया. इस हार के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज 1-2 से गंवा दी. भारत को अपनी मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप (ICC World Cup) खेलना है. भारत के ही एक पूर्व खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है.

चेन्नई वनडे में मिली करारी हार, सीरीज भी गंवाई

धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ी. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में भारतीय टीम स्पिन अटैक के सामने कुछ खास नहीं कर सकी. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में मेजबानों को 270 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन टीम इंडिया 248 रन ही बना पाई. इस बीच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है.

पिच को लेकर दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अगर भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में कामयाब होना है तो फिर उसे फ्लैट ट्रैक पर ही सफलता मिल सकती है. आकाश के मुताबिक, स्पिनर या तेज गेंदबाजों की मददगार विकेटों पर टीम इंडिया फंस जाएगी. दरअसल, चेन्नई वनडे में स्पिनर एडम जम्पा ने 4 विकेट झटके जबकि एश्टन एगर को 2 विकेट मिले. इस मुकाबले में टीम को स्पिनरों के सामने परेशानी हुई तो वहीं दूसरे मैच में तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया था.

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया तभी हो सकती है सफल...

45 वर्षीय आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में ना तो स्पिन और ना ही सीम की मददगार पिचों की जरूरत है, फ्लैट ट्रैक पर ही टीम इंडिया सफल हो सकती है. कई सारे सवालों के जवाब खोजने हैं. मेरा मानना है कि वर्ल्ड कप में हमें रोड की तरह फ्लैट पिचों की जरूरत होगा क्योंकि हमें ना तो टर्निंग ट्रैक चाहिए और ना ही सीमिंग कंडीशंस. जब गेंद स्विंग हुई, तो हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हमने 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद 117 पर ऑल आउट हो गए. वहीं जब गेंद टर्न हुई तो फिर हम 270 का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सके.'

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।