Punjab exit poll : पंजाब में 'आप' का होगा जलवा, 90 सीटें मिलने का है अनुमान
Punjab exit poll - पंजाब में 'आप' का होगा जलवा, 90 सीटें मिलने का है अनुमान
Punjab Exit Poll: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का अनुमान है। इंडिया टुडे एक्सेस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में आप को 41 फीसदी वोटों के साथ 76 से 90 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा कांग्रेस महज 19 से 31 सीटों पर ही अटक सकती है। उसे 28 फीसदी वोट प्रतिशत ही मिलने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा भाजपा को 1 से 4 तक सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। यही नहीं कई बार राज्य की सत्ता में रह चुकी शिरोमणि अकाली दल को सिर्फ 7 से 11 सीटें ही मिलने की बात कही गई है। इससे साफ है कि पंजाब में बड़ा बदलाव होने जा रहा है और पहली बार प्रचंड बहुमत के साथ आप सत्ता में आएगी।रिपब्लिक-पी मार्क की ओर से भी पंजाब का एग्जिट पोल जारी किया गया है। इसके मुताबिक आम आदमी पार्टी राज्य में 62 से 70 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। इसके साथ ही कांग्रेस को 21 से 31 सीटें ही मिलने का अनुमान है। इस सर्वे में शिरोमणि अकाली दल को भी 16 से 24 सीटें हासिल हो सकती हैं। इस बीच एग्जिट पोल्स के अनुमान को लेकर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं इन पर भरोसा नहीं करता हूं। हमें नतीजों के लिए ईवीएम खुलने तक का इंतजार करना होगा।