Entertainment: कुब्रा सैत से त्रिधा चौधरी तक जब सेक्स सीन देने में रो पड़ीं ऐक्ट्रेसस

Entertainment - कुब्रा सैत से त्रिधा चौधरी तक जब सेक्स सीन देने में रो पड़ीं ऐक्ट्रेसस
| Updated on: 06-Sep-2022 07:10 PM IST
Entertainment | ओटीटी में सेंसरशिप न होने के चलते वेब सीरीज में बोल्ड सीन्स की जमकर भरमार देखने को मिलती है। कई वेब सीरीज अपने बोल्ड कॉन्टेंट के लिए जानी जाती हैं। इनके सीन्स देखने में दर्शकों को बस कुछ ही सेकेंड्स का मामला लगें पर शूट करना उतना ही कठिन रहा। समय-समय पर ऐक्टर्स इन चर्चित सीन्स के बारे में बात भी कर चुके हैं। सेक्रेड गेम्स, आश्रम और पौरषपुर जैसी चर्चित वेब सीरीज की ऐक्ट्रेसस बता चुकी हैं कि ये सीन्स कैसे शूट हुए और उन्हें क्या दिक्कत आई।

फर्श पर लेटकर रोईं कुब्रा सैत

कुब्रा सैत ने सेक्रेड गेम्स में ट्रांस वुमन का रोल निभाया था। वह मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि उनका सेक्स सीन सात बार शूट किया गया था क्योंकि डायरेक्टर अनुराग कश्यप को सात अलग-अलग व्यू पॉइंट्स चाहिए थे। कुब्रा ने बताया था कि उन्होंने एक-एक करके सात बार सीन शूट किया। सातवीं बार वह रोने लगीं। उन्होंने बताया कि वह फर्श पर पड़ी रोती रहीं। इस पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कहना पड़ा, मुझे लगता है कि आपको बाहर जाना चाहिए क्योंकि मेरा सीन अभी बचा है।

त्रिधा चौधरी को भी था डर

आश्रम में त्रिधा चौधरी और बॉबी देओल के बोल्ड सीन भी काफी चर्चा में रहे हैं। उन्होंने बताया था कि इन सीन्स को लेकर वह भी काफी असहज थीं। त्रिधा ने बताया था कि उन्हें डर भी था कि लोग कहीं इन्हें एडिट करके वायरल न कर दें। हालांकि उन्होंने बताया था कि बोल्ड सीन जैसा दिखता है असल में शूट वैसा नहीं होता। बॉबी देओल के साथ उनका जो सीन था उसमें तकिया इस्तेमाल किया गया था और सेट पर कई लोग भी थे। 

अश्मिता पर गिरा गरम मोम

आल्ट बालाजी की वेब सीरीज पौरषपुर में कई बोल्ड सीन्स थे। इसमें मोम वाला सीन काफी चर्चा में रहा था। ऐक्ट्रेस अश्मिता बख्शी ने अन्नू कपूर के साथ दिए इस सीन पर एक पोस्ट किया था। अन्नू कपूर इसमें सेक्स अडिक्ट राजा बने थे। वह अश्मिता की पीठ पर गरम मोम गिराते दिखाए गए थे। अश्मिता ने बताया था कि उन पर असली गरम मोम गिराया गया था। हालांकि उनकी पीठ पर सिलिकॉन शीट थी जिस वजह से वह जली नहीं थीं। 

मस्तराम के सीन्स की थी ये कहानी

ऐसी ही एक वेब सीरीज मस्तराम भी अपने बोल्ड कॉन्टेंट की वजह से कॉन्ट्रोवर्सीज में थी। इसमें ऐक्ट्रेसस ने इतने बोल्ड सीन्स दिए थे कि बाद में यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटानी पड़ी थी। हालांकि ये सीन्स इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर की मौजूदगी में फिल्माए गए थे। सीरीज के मेकर्स ने कनाडा की इंटिमेसी को-ऑर्डिनेटर अमांडा कटिंग को हायर किया था। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।