Sports: एबी डिविलियर्स नहीं करेंगे संन्यास से वापसी, वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से किया इनकार

Sports - एबी डिविलियर्स नहीं करेंगे संन्यास से वापसी, वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से किया इनकार
| Updated on: 18-May-2021 05:53 PM IST
नई दिल्ली। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीतने वाले मिस्टर 360 डिग्री यानि एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे। मंगलवार को ये बुरी खबर क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने दी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बताया कि एबी डिविलियर्स ने साफतौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी से इनकार कर दिया है और वो आने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बता दें साउथ अफ्रीकी टीम वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। दौरे का आगाज 10 जून से होगा।

ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि डिविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान वो ये करने वाले हैं लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने एबी डिविलियर्स से इस मुद्दे पर बातचीत की लेकिन उन्होंने संन्यास से वापसी से इनकार कर दिया।

डिविलियर्स नहीं करेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी

साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि एबी डिविलियर्स से बातचीत हुई है और उन्होंने फैसला किया है कि उनके रिटायरमेंट का फैसला बरकरार रहेगा और वो वापसी नहीं करेंगे। बता दें हाल ही में साउथ अफ्रीकी क्रिकेट डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने कहा था कि डिविलियर्स वेस्टइंडीज दौरे से साउथ अफ्रीकी टीम में वापसी कर सकते हैं।

डिविलियर्स का बेमिसाल करियर

एबी डिविलियर्स ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। डिविलियर्स ने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 मैच खेले। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके बल्ले से 47 शतक निकले। डिविलियर्स भले ही 3 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन वो आज भी आईपीएल में अपना दम दिखाते हैं। आईपीएल 2021 में डिविलियर्स ने 6 पारियों में 51।75 की औसत से 207 रन बनाए थे। वैसे साउथ अफ्रीका को डिविलियर्स की दरकार भी थी क्योंकि ये टीम अब काफी कमजोर हो गई है और भारत-इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ उसका जीतना अब मुश्किल नजर आता है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।