एंटरटेनमेंट: भारती सिंह ने दिया बेटी को जन्म? जानें क्या बोलीं कॉमेडी क्वीन

एंटरटेनमेंट - भारती सिंह ने दिया बेटी को जन्म? जानें क्या बोलीं कॉमेडी क्वीन
| Updated on: 01-Apr-2022 10:05 PM IST
एंटरटेनमेंट | कॉमेडी क्वीन कहलाने वालीं भारती सिंह (Bharti Singh)  और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के घर जल्दी ही किलकारी गूंजने वाली है। प्रेग्नेंसी के दौरान भी भारती सिंह खूब एक्टिव हैं और लगातार शूटिंग कर रही हैं। इस बीच हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें वायरल हुईं कि भारती सिंह ने नन्हीं परी को जन्म दिया है और थोड़ी ही देर में ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। इस खबर के वायरल होने के बाद भारती सिंह ने इसे अफवाह बताया और सच्चाई बताई।

कॉल और मैसेज्स आ रहे

आउटलुक की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारती सिंह ने सोशल मीडिया लाइव में कहा, 'मुझे मेरे चाहने वालों से मैसेज और कॉल आ रहे हैं, जो मुझे बधाई दे रहे हैं। ऐसी खबरें वायरल हुईं कि मैंने बेटी को जन्म दिया है, लेकिन ये सच नहीं है। मैं खतरा खतरा के सेट्स पर हूं। अभी 15-20 मिनट का ब्रेक हुआ है, तो मैंने तय किया कि मैं सोशल मीडिया पर लाइव आकर सच्चाई बता दूं कि मैंने बेबी को जन्म नहीं दिया है और अब भी काम कर रही हूं।'

डिलीवरी डेट करीब आ रही...

भारती ने आगे कहा, 'मुझे डर लग रहा है, मेरी डिलीवरी डेट करीब आ रही है।' याद दिला दें कि इससे पहले भारती ने बताया था कि वो कब तक बेबी को जन्म दे सकती हैं। कुछ वक्त पहले विरल भियानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में ढोल नगाड़े बजने की आवाज आ रही है, और बातचीत में पता लगता है कि ये किसी की शादी का बैंड बज रहा है। इस बैंड पर भारती सिंह थोड़ा थोड़ा थिरकती नजर आती हैं। इसके बाद पैपराजी पूछते हैं कि गुड न्यूज कब तक मिल सकती है। जिस पर भारती कहती हैं- अप्रैल के पहले हफ्ते में। 

ढाई महीने तक प्रेग्नेंसी का नहीं पता चला

याद दिला दें कि एक इंटरव्यू में भारती ने बताया था कि ढाई महीने तक उन्हें प्रेग्नेंसी का नहीं पता चला था। पिंकविला से बातचीत में भारती ने बताया था, जब मैं प्रेग्नेंट हुई तो ढाई महीने तक पता ही नहीं चला कि प्रेग्नेंट हूं। मोटे लोगों का पता नहीं चलता। मैं खा रही हूं, शूट कर रही हूं, दौड़ रही हूं, डांस दीवाने में डांस कर रही हूं। तभी मुझे लगा कि एक बार चेक कर लेना चाहिए। जब मैंने किया तो टेस्ट करके बाहर आ गई। जब वापस गई तो देखा दो लाइनें। मैंने हर्ष को बताया। इसलिए हमारे लिए यह एक सरप्राइज ही था।'

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।