एंटरटेनमेंट: वेडिंग रिसेप्शन में चूड़ा और सिंदूर लगाए पति के साथ पहुंचीं अभिनेत्री काम्या पंजाबी: देखे फोटो
एंटरटेनमेंट - वेडिंग रिसेप्शन में चूड़ा और सिंदूर लगाए पति के साथ पहुंचीं अभिनेत्री काम्या पंजाबी: देखे फोटो
एंटरटेनमेंट डेस्क | अभिनेत्री काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने धूमधाम से ब्वॉयफ्रेंड शलभ डांग (Shalabh Dang) के साथ सात फेरे लिए। इन दोनों की शादी 10 फरवरी को थी जिसके बाद दोनों ने 11 फरवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी। इस पार्टी में टेलीविजन की कई दिग्गज हस्तियां पहुंची थीं। हालांकि इस मौके पर सबकी निगाहें काम्या पंबाजी और शलभ पर ही रहीं। इस खास दिन पर काम्या नई दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।