Business: अडानी की मार्केट कैप गिरी, किसी में लगा लोअर सर्किट तो किसी में दिखा भारी दबाव

Business - अडानी की मार्केट कैप गिरी, किसी में लगा लोअर सर्किट तो किसी में दिखा भारी दबाव
| Updated on: 30-Jan-2023 06:33 PM IST
Adani Share Price: शेयर मार्केट में आज भारी उठापटक देखने को मिली है. मार्केट के पहले हाफ में सेंसेक्स और निफ्टी जहां नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे तो वहीं मार्केट के दूसरे हाफ में सेंसेक्स और निफ्टी में रिकवरी आई और दोनों ने ही हरे निशान पर क्लोजिंग दी. इसके साथ ही आज अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. अडानी ग्रुप के कुछ शेयर लोअर सर्किट के साथ बंद हुए तो कुछ शेयर दबाव में देखे गए. हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर अडानी ग्रुप ने प्रतिक्रिया दी है, जिसका बाजार पर मिलाजुला प्रभाव पड़ा. जिसके कारण अडानी ग्रुप के अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर के दाम में इजाफा हुआ है. हालांकि इसके अलावा अडानी के कई शेयरों में गिरवाट देखने को मिली है.

मार्केट कैप गिरा

दो भारी दिनों में अडानी की मार्केट कैप 4.2 लाख करोड़ रुपये तक गिर गई. वहीं सोमवार को तीसरे दिन भी अडानी के शेयरों में ब्लड बाथ जारी रहा. केवल तीन कारोबारी सत्रों के दौरान अडानी का कुल मार्केट कैप 5.5 लाख करोड़ रुपये तक गिर गया. सोमवार के सत्र में अडानी के शेयरों में निवेशकों को 1.4 लाख करोड़ रुपये तक का नुकसान हुआ.

Adani Enterprises

Adani Enterprises के शेयर में आज तेजी देखने को मिली और शेयर एनएसई पर 108.40 रुपये की तेजी के साथ 2869.85 रुपये पर बंद हुआ. इसका मार्केट कैप आज 13,263.91 करोड़ रुपये बढ़कर 3,28,149.32 करोड़ रुपये हो गया, जबकि 27 जनवरी को यह 3,14,885.41 करोड़ था.

Adani Total Gas

Adani Total Gas में आज 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा. शेयर एनएसई पर 585.60 की गिरावट के साथ 2342.40 रुपये पर बंद हुआ. 27 जनवरी को 3,22,744.77 करोड़ रुपये की तुलना में सोमवार के अंत तक इसका मार्केट कैप ₹2,58,196.91 करोड़ था. इसमें 64,547.86 करोड़ रुपये का नुकसान देखने को मिला है.

Adani Green Energy

Adani Green Energy भी आज 20 फीसदी के लोअर सर्किट पर बंद हुआ. एनएसई पर 297.25 अंक की गिरावट के साथ शेयर का दाम 1189 रह गया. इसके मार्केट कैप में 47,014.08 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. 27 जनवरी को कंपनी का मार्केट कैप 2,35,149.62 करोड़ रुपये था. सोमवार को कंपनी का मार्केट कैप 1,88,135.54 करोड़ रुपये रहा है.

Adani Transmission

Adani Transmission में पूरे दिन लोअर सर्किट लगा दिखा. शेयर का दाम एनएसई पर 1611.40 रुपये तक गिर गया. हालांकि आखिरी वक्त में शेयर में थोड़ी रिकवरी आई. इसके साथ ही 306.85 अंक (15.23%) की गिरावट के साथ Adani Transmission 1707.35 अंक पर बंद हुआ. इसका मार्केट कैप 33,420.16 करोड़ रुपये घट गया और 1,90,760.4 करोड़ रुपये रह गया. पिछले सप्ताह शुक्रवार को इसका मार्केट कैप 2,24,180.56 करोड़ रुपये था.

Adani Ports

Adani Ports ने आखिर में एनएसई पर 3.85 अंक (0.64%) की तेजी के साथ 600.80 के स्तर पर क्लोजिंग दी. 27 जनवरी की तुलना में कंपनी को मार्केट कैप में ₹378.03 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और अब कंपनी का मार्केट कैप 1,29,305.92 करोड़ रुपये की तुलना में 1,28,927.89 करोड़ रुपये हो गया है.

Adani Wilmar

Adani Wilmar में आज 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा. शेयर एनएसई पर 25.85 अंक गिरकर 491 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इसका मार्केट कैप पिछले सप्ताह के शुक्रवार के ₹67,232.37 करोड़ से 3,359.66 करोड़ रुपये गिर गया और ₹63,872.71 करोड़ रुपये हो गया.

Adani Power

Adani Power में भी आज गिरावट दिखी. शेयर 5 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 12.40 अंक गिरकर 235.55 रुपये पर बंद हुआ. इसका मार्केट कैप सोमवार के सत्र के अंत तक ₹4,782.6 करोड़ घटकर ₹90,888.77 करोड़ हो गया. पिछले सप्ताह शुक्रवार को इसका मार्केट कैप 95,671.37 करोड़ रुपये था.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।