Corona: आर्मी-एयरफोर्स के बाद अब Navy भी कोरोना से लड़ने के लिए मैदान में उतरी, शुरू किया ऑपरेशन Samudra Setu II
Corona - आर्मी-एयरफोर्स के बाद अब Navy भी कोरोना से लड़ने के लिए मैदान में उतरी, शुरू किया ऑपरेशन Samudra Setu II
|
Updated on: 02-May-2021 06:56 AM IST
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) महामारी के खिलाफ जारी जंग में देश की मदद करने के लिए नौसेना (Indian Navy) भी मैदान में उतर गई है। नौसेना ने मेडिकल सप्लाई को तेज करने के लिए ऑपरेशन समुद्र सेतु-2 (Samudra Setu II) शुरू किया है।
भारतीय नौसेना ने 7 युद्धपोत तैनात किएनौसेना (Indian Navy) ने इस ऑपरेशन में अपने 7 युद्धपोत तैनात किए हैं। जो विदेशों से ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और दूसरी मेडिकल सप्लाई लेकर भारत वापस लौट रहे हैं। इन युद्धपोतों में INS कोलकाता, कोचि, तलवार, तबर, त्रिकंड, जलश्व और ऐरावत शामिल हैं। INS कोलकाता और तलवार को फारस की खाड़ी में भेजा गया है। इनमें से INS तलवार बहरीन पहुंचा है, जहां से वह 40 MT लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) और दूसरी मेडिकल सप्लाई लेकर भारत वापस लौट रहा है। वहीं INS कोलकाता कतर पहुंचा है, जहां से वह मेडिकल सप्लाई इकट्ठी करेगा। इसके बाद वह लिक्विड ऑक्सीजन टैंक लेने के लिए कुवैत जाएगा। INS ऐरावत को सिंगापुर भेजा गयाइसी तरह INS ऐरावत को सिंगापुर रवाना किया गया है। वह वहां से लिक्विड ऑक्सीजन टैंक लेकर आएगा। जबकि INS जलश्व को समुद्र में स्टैंड बाई पोजिशन पर रहने को कहा गया है। जिससे आपात स्थिति में उसकी मदद ली जा सके। INS कोचि, त्रिकंड और तबर को अरब सागर में बाकी जहाजों की मदद के लिए तैनात किया गया है। नौसेना (Indian Navy) का INS शार्दुल भी ऑपरेशन में शामिल होने के लिए तैयार है और वह अगले 48 घंटों में मिशन में शामिल हो जाएगा। आधुनिक हथियारों से लैस हैं युद्धपोतसूत्रों के मुताबिक भारतीय नौसेना (Indian Navy) में क्षमता है कि वह कोरोना (Coronavirus) महामारी के खिलाफ जंग में इससे भी ज्यादा युद्धपोतों को मैदान में उतार सकती है। आधुनिक हथियारों से लैस इन युद्धपोतों में इतनी जगह होती है कि वे मेडिकल सप्लाई और दूसरी आपूर्ति को आसानी से ढ़ो सकते हैं। नौसेना ने पिछले साल इसी तरह का समुद्र सेतु अभियान चलाया था। जिसमें विदेशों में फंसे करीब 4 हजार भारतीयों को युद्धपोतों के जरिए वापस भारत लाया गया था।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।