मंनोरजन: बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद सिद्धार्थ ओर शहनाज फिर आये साथ नजर, भावुक हुई शहनाज

मंनोरजन - बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद सिद्धार्थ ओर शहनाज फिर आये साथ नजर, भावुक हुई शहनाज
| Updated on: 18-Feb-2020 09:59 AM IST
बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज कौर गिल (Shehnaz Kaur Gill) की जोड़ी को लोगों ने खूब प्यार दिया। यहां तक कि शहनाज खुलेआम कह भी चुकी हैं वो सिद्धार्थ से प्यार करती हैं। बहुत सारे प्रशंसक 'बिग बॉस' खत्म होने के बाद सिडनाज को मिस कर रहे हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकती है। एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें शहनाज और सिद्धार्थ एक बार फिर से साथ नजर आ रहे हैं। बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज कौर गिल (Shehnaz Kaur Gill) की जोड़ी को लोगों ने खूब प्यार दिया। यहां तक कि शहनाज खुलेआम कह भी चुकी हैं वो सिद्धार्थ से प्यार करती हैं। बहुत सारे प्रशंसक 'बिग बॉस' खत्म होने के बाद सिडनाज को मिस कर रहे हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकती है। एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें शहनाज और सिद्धार्थ एक बार फिर से साथ नजर आ रहे हैं। ये प्रोमो वीडियो शहनाज और पारस के 'मुझसे शादी करोगे?' शो का है। इस वीडियो में शहनाज और सिद्धार्थ एक साथ मस्ती करते हुए दिखे। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर मिस्टर खबरी अकाउंट द्वारा साझा किया गया है। वीडियो में आप देखेंगे कि मनीष पॉल शहनाज से कह रहे हैं- 'आपने सुना है ना प्यार अंधा होता है। उसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए दूल्हे का चुनाव करेंगे।'

View this post on Instagram

Do Follow @mrkhabri & @_utsavmaurya_ and Never miss un update . 👉Exclusive News & leakages only . 👉Turn on post Notification for Exclusive Update. 🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹 . #biggboss13 #artisingh #shehnaazgill #ShefaliBagga #asimRiaz #MahiraSharma #ParasChhabra #SidharthShukla #siddharthadey #Devoleenabhattacharjee #DaljeetKaur #Koenamitra #RashamiDesai #HimanshiKhurana #vishaladityasingh #salmankhan #mrfaisu07 #riyazaly #followforfollowback #like4likes #keepsupporting #kbye #mujhseshaadikaroge #realityshow

A post shared by 𝗕𝗜𝗚𝗕𝗢𝗦𝗦 𝟭𝟯 ( 𝗠𝗿 𝗞𝗵𝗮𝗯𝗿𝗶 ) 🔵 (@mrkhabri) on

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि शहनाज की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है और वो लड़कों का हाथ पकड़कर उन्हें जज करने की कोशिश करती हैं। शहनाज जैसे ही आगे बढ़ती हैं और एक लड़के का हाथ पकड़ती हैं तो वो थोड़ा रुक जाती हैं। इसके बाद शहनाज मनीष से कहती हैं- 'ये जो आखिरी वाला था न उसे पकड़कर मुझे सिद्धार्थ शुक्ला वाली फीलिंग आई।' इसके बाद शहनाज आंखों पर बंधी पट्टी हटाती हैं और सिद्धार्थ को देखकर खुश हो जाती हैं। 

शहनाज सिद्धार्थ को गले लगाती हैं और भावुक हो जाती हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि सिद्धार्थ के अलावा रश्मि देसाई भी शो में आती हैं। रश्मि के आते ही मनीष सभी से कहते हैं सब लोग अपने पर्स संभालकर रख लो रश्मि आ गई हैं। मुझसे शादी करोगे? शो में सिद्धार्थ और रश्मि दोस्त के तौर पर पारस और शहनाज की मदद करने आए हैं। हालांकि अंतिम फैसला शहनाज और पारस के हाथ में ही होगा।

शो का हिस्सा होने पर शहनाज गिल ने कहा, 'सही कहते हैं कि जब एक दरवाजा बंद होता है, तो दूसरा खुलता है। मेरे जीवन में एक नया अध्याय शुरू करने के लिए यह सही समय है, क्योंकि बिग बॉस में मेरी यात्रा समाप्त हो गई है। मैं अपना भविष्य देखने के लिए उत्साहित हूं, लेकिन मैं इस तरह के एक लोकप्रिय मंच पर जीवन बदलने का निर्णय लेने के लिए बहुत नर्वस हूं। मुझे खुशी है कि बिग बॉस की यात्रा से मेरे करीबी दोस्त भी इसका हिस्सा बनेंगे और मैं जिसे करीब से जानती हूं, वह भी उसी अनुभव के साथ मेरे साथ रहेंगे। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे असीम प्यार और समर्थन देंगे।'

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।