देश: 144 यात्रियों को लेकर कोलकाता जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट की असम में हुई आपात लैंडिंग

देश - 144 यात्रियों को लेकर कोलकाता जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट की असम में हुई आपात लैंडिंग
| Updated on: 11-Nov-2021 08:51 AM IST
सिलचर: असम के सिलचर में बुधवार को बड़ा हादसा होते-होते बचा। यहां एयर इंडिया विमान के उड़ान भरते ही उसमें खराबी आ गई, जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि फ्लाइट को टेक ऑफ के तुरंत बाद ही वापस सिलचर कुंभीग्राम एयरपोर्ट पर उतारा गया।  

कोलकाता जा रही थी फ्लाइट

जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट (एयरबस ए319) ने बुधवार सुबह कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी। इस विमान में 124 से 156 यात्री सफर सकते हैं। उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी के कारण इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी, जिससे कोई भी हादसा होने से बच गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। 

पहिए में आई थी खराबी 

एयर इंडिया के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि सिलचर से उड़ान भरकर कोलकाता जाने वाली फ्लाइट ने जैसे ही टेक ऑफ किया, उसके पहिए में खराबी आ गई। इस कारण विमान को दुघर्टनाग्रस्त होने से बचाने के लिए उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। 

पहले टूट गया था विमान का शीशा 

जुलाई में एयर इंडिया के विमान को शीशे में दरार के चलते तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। विमान 'वन्दे भारत' मिशन के तहत सऊदी अरब से भारतीय नागरिकों को लेने जा रहा था।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।