Bollywood: ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या बच्चन संग देखी Ponniyin Selvan

Bollywood - ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या बच्चन संग देखी Ponniyin Selvan
| Updated on: 03-Oct-2022 02:49 PM IST
Ponniyin Selvan Special Screening News: ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)  की कमबैक फिल्म Ponniyin Selvan को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म को फैंस और क्रिटिक दोनों तरफ से ही पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म का फैन्स तो लुत्फ उठा ही रहे हैं साथ ही इस फिल्म में अहम किरदार अदा कर रहीं एश्वर्या राय ने भी फिल्म की बाकी स्टारकास्ट ने साथ ये फिल्म देखी। बता दें इस फिल्म की रिलीज के बाद डायरेक्टर मणि रत्नम ने इस फिल्म के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया। 

बेटी आराध्या संग ऐश्वर्या ने देखी Ponniyin Selvan 

 बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही पोन्नियिन सेलवन की रिलीज के बाद इस फिल्म की स्टार कास्ट के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस मौके पर ऐश्वर्या बेटी आराध्या संग चेन्नई पहुंची। उन्होंने निर्देशक मणी रत्नम के अलावा बाकी स्टार कास्ट के साथ इस फिल्म का लुत्फ उठाया। ऐश्वर्या के अलावा एक्टर चियान विक्रम, तृषा, जयम रवि, कार्थी और विक्रम प्रभु भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग का हिस्सा बने। ऐश्वया और आराध्या की फिल्म की कास्ट के साथ ग्रुप फोटो भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। 

तीन दिनों में 230 करोड़ रुपये की कमाई 

अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुई Ponniyin Selvan ने रिलीज के महज तीन दिनों में 230 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यही नहीं पोन्नियिन सेलवन ने रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1 को पछाड़ते हुए मणि रत्नम की फिल्म Ponniyin Selvan-I बॉक्स ऑफिस की रेस में इस वक्त सबसे आगे खड़ी हुई है। फिल्म की आपेनिंग  डे कलेक्शन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से भी ज्यादा दर्ज की गई  है। बता दें कि ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था। और फिल्म पोन्नियिन सेलवन ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपये की कमाई की है। 

ऐश्वर्या के पोन्नियिन सेलवन के साथ कमबैक 

बता दें इस फिल्म के जरिए ऐश्वर्या राय ने पूरे चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। पिछली बार वह साल 2018 में आई फिल्म 'फन्ने खां' में नजर आई थीं। इस फिल्म के हर किरदार की तारीफ हो रही है। मणि रत्नम की ये फिल्म चोला सम्राज्य की कहानी पर बेस्ड है। ये फिल्म चोल वंश के उत्तराधिकार की लड़ाई की कहानी को दिखाया गया है। 10वीं सदी के बैकड्रॉप पर बनी इस फिल्म की कहानी कल्कि कृष्णमूर्ति के फिक्शन नॉवेल का अडॉप्टेशन है। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।