टेक्निकल: FAU-G गेम का अक्षय कुमार ने जारी किया वीडियो, कैप्शन में लिखी ये बड़ी बात

टेक्निकल - FAU-G गेम का अक्षय कुमार ने जारी किया वीडियो, कैप्शन में लिखी ये बड़ी बात
| Updated on: 26-Jan-2021 02:23 PM IST
टेक्निकल | अभिनेता अक्षय कुमार ने देसी पबजी कहे जा रहे गेम FAU-G का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा "दुश्मन का सामना करो, अपने देश के लिए लड़ो। हमारे ध्वज की रक्षा करो। भारत का सबसे एंटीसिपेटेड एक्शन गेम Fearless and United Guards FAU-G। आज ही अपना मिशन शुरू करें।"

गलवान घाटी का है जिक्र

इस वीडियो में गलवान घाटी का जिक्र किया गया है। इसमें दिखाया गया है कि गलवान घाटी में देश का झंडा गायब हो जाता है। जिसके बाद जवानों की दुश्मनों से झड़प हो जाती है। भूस्खलन से गिरी चट्टानों की वजह से कई जवान घायल हो जाते हैं। इसमें एक लेफ्टीनेंट के शरीर पर गंभीर चोटें आती हैं। इसमें एक जवान कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि भारतीय सेना बिना लड़े कभी हार नहीं मानती और भारतीय फौजी कभी पीछे नहीं हटता। आखिर में वीडियो में सुना जा सकता है। बहादुरी, भाईचारे और भारत के लिए FAU-G।

अब तक 40 लाख से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन

FAU-G को PUBG Mobile के ऑप्शन के तौर पर देखा जा रहा है। खास बात ये है कि इस गेम को लॉन्च से पहले ही गूगल प्ले पर 40 लाख से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन हासिल हो चुके हैं। FAU-G के डेवलपर nCore ने ये जानकारी शेयर की है। गौरतलब है कि इस गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन नवंबर के अंत से शुरू कर दिया गया था।

इन मोबाइल में नहीं चलेगा FAU-G

देसी PUBG यानी FAU-G गेम एंड्रॉयड 8 या फिर उससे अपग्रेडेट वर्जन को ही सपोर्ट करेगा। अगर आप एंड्रॉयड 8 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाला स्मार्टफोन यूज करते हैं तो आपके स्मार्टफोन में FAU-G गेम नहीं डाउनलोड हो पाएगा। साथ ही FAU-G गेम iOS बेस्ड iPhone और iPads के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए अवेलेबल नहीं होगा।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।