Bollywood: अक्षय कुमार के जन्मदिन पर 'बेल बॉटम' से उनका नया लुक आया सामने

Bollywood - अक्षय कुमार के जन्मदिन पर 'बेल बॉटम' से उनका नया लुक आया सामने
| Updated on: 09-Sep-2020 09:19 PM IST
न्यूज हेल्पलाइन . मुम्बई | सुपरस्टार अक्षय कुमार का आज जन्मदिन है। अक्षय आज अपना 53 वां जन्मदिन मना रहे हैं। अक्षय के जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग फिल्म "बेल बॉटम" के मेकर्स ने अक्षय का नया लुक जारी कर दिया है। साथ ही आपको बता दे कि अक्षय कुमार इस समय अपनी "बेल बॉटम" की टीम के साथ फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में कर रहे हैं। 

फिल्म से अक्षय कुमार के जन्मदिन पर उनका नया लुक जारी कर मेकर्स ने उनके फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है। अक्षय कुमार के इस नए लुक को एक्ट्रेस वाणी कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 

अक्षय का लुक शेयर कर वाणी ने कैप्शन दिया, "थ्रोबैक 80 दशक!! बेल बॉटम से अक्षय कुमार के रेट्रो लुक को इंट्रोड्यूज कर रहीं हूँ।" इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में फिल्म की पूरी टीम को टैग भी किया है। 

वही लारा दत्ता ने भी अक्षय कुमार के लुक को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाइयाँ दी है। अक्षय का लुक शेयर कर लारा ने लिखा, "बर्थडे स्पेशल!! बेल बॉटम से अक्षय कुमार के रेट्रो लुक को इंट्रोड्यूज कर रहीं हूँ।" 

फिल्‍म में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, लारा दत्‍ता और हुमा कुरैशी जैसी ऐक्‍ट्रेसेस भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म में वाणी कपूर अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाने वाली है। 

इस फिल्म का डायरेक्शन रंजीत तिवारी कर रहे हैं। फिल्म की कहानी अस्सी दशक मेें सेट की गई है। इसकी कहानी एक भारतीय जासूस पर आधारित है। फिल्म में वाणी कपूर, अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाएंगी। 

बता दे अक्षय कुमार की ये फिल्म इसी नाम की कन्नड़ में बन चुकी फिल्म का हिन्दी रीमेक है। फिल्म से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया था, जिसे लोगों से खूब वाहवाही मिली थी। वही अभी हाल ही फिल्म के सेट से अक्षय कुमार की कुछ फोटो सामने आयीं था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं हैं। 

"बेल बॉटम" को वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपिका देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 2021 में 2 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज़ की जाएगी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।