देश: अलर्ट: 'फर्जी' आरोग्य सेतु ऐप से सेना की खुफिया जानकारी चुराने में जुटा पाकिस्तान, एडवायजरी जारी

देश - अलर्ट: 'फर्जी' आरोग्य सेतु ऐप से सेना की खुफिया जानकारी चुराने में जुटा पाकिस्तान, एडवायजरी जारी
| Updated on: 30-Apr-2020 09:17 AM IST
नई दिल्ली: कोरोना (Corona) काल में भी आतंक का आका पाकिस्तान (Pakistan) भारत के खिलाफ साजिशें रचने से बाज नहीं आ रहा है। ISI ने फर्जी आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) के जरिए भारतीय जवानों के फोन हैक करने का प्लान बनाया है। इसे लेकर सुरक्षा ऐजेंसियों ने भारतीय सेना (Indian Army) और पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। 

दरअसल, कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए भारत सरकार की ओर से लॉन्च किए गए आरोग्य सेतु ऐप के फर्जी संस्करण ने भारतीय सेना की चिंता बढ़ा दी है। ये फर्जी ऐप पाकिस्तान में बना है। समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों ने इसे लेकर अपने जवानों को आगाह किया है।

सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार को कहा कि संवेदनशील डेटा को चुराने के उद्देश्य से आरोग्य सेतु ऐप से मिलता-जुलता मोबाइल एप्लीकेशन बनाया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि इस फर्जी ऐप का लिंक उपयोगकर्ता को वॉट्सऐप पर संदेश के जरिए या एसएमएस के जरिए, ईमेल या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मिल सकता है। गाइडलाइन में कहा गया है कि सभी सुरक्षाकर्मी आरोग्य सेतु ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करने के लिए अधिकृत वेबसाइट माईजीओवी डॉट इन (mygov।In) पर ही जाएं। 

एडवायजरी में फर्जी ऐप को पहचानने का तरीका भी बताया गया है। जिसके मुताबिक ऐप डाउनलोड किए जाने के दौरान फर्जी एप उपयोगकर्ता से इंटरनेट का इस्तेमाल करने और अतिरिक्त एप्लीकेशन पैकेज इंस्टॉल करने की इजाजत मांगता है। इसके बाद, यह कई अन्य लिंक जैसे कि फेस डॉट एपीके, आईएमओ डॉट एपीके, नॉर्मल डॉट एपीके, ट्रूसी डॉट एपीके, स्नैप डॉट एपीके और वाइबर डॉट एपीके उपयोगकर्ता के फोन में इंस्टॉल करता है। 

अधिकारी ने कहा कि इसके बाद उपयोगकर्ता का फोन हैक हो चुका होता है। ये वायरस हैकर को उपयोगकर्ता के स्मार्टफोन में मौजूद जानकारियों और फोन की गतिविधियों को जानने में मदद करता है। उपयोगकर्ता के फोन से ली गई जानकारियां कमांड रूम में सेव की जाती हैं। अधिकारी के मुताबिक यह कमांड रूम नीदरलैंड में स्थित है। 

अगर आपके पास भी ऐसा कोई लिंग आता है जिसमें आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की बात कही गई है तो इसे खोलते समय सावधानी बरतें। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी एवायजरी में सभी सैनिकों को अपने मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया और ईमेल पर संदिग्ध लिंक खोलते समय सावधान रहने के लिए कहा गया है। साथ ही उनसे एंटी वायरस अपडेट करने के लिए भी कहा गया है। 


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।