India-China: सीमा पर तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ने चीन को लेकर दिया ये बयान

India-China - सीमा पर तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ने चीन को लेकर दिया ये बयान
| Updated on: 05-Oct-2020 02:54 PM IST
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच लगातार सीमा पर तनाव की स्थिति बनी  हुई है। इस बीच वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (Air Chief Marshal RKS Bhadauria) ने कहा कि हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं। भदौरिया ने सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पड़ोस में खतरे बढ़े हैं। हमने भी अपनी क्षमता बढ़ाई है। हमने आर्मी के जवानों को जल्द पहुंचाया है। राफेल (Rafale) के आने से हमारी ताकत बढ़ी है। तीन साल में राफेल और तेजस (Tejas) का पूरा बेड़ा काम करने लगेगा।

चीन के LAC पर विवाद के बीच वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हम किसी भी चुनौती के लिये तैयार हैं। टू फ्रंट वॉर के लिये भी और पारम्परिक युद्ध के लिये भी। चीन की तुलना में लद्दाख में नहीं, बल्कि दूसरे ऑपरेशनल एरिया में तैनाती की गई है ताकि किसी भी हालात से निपटा जा सके। कोविड के दौरान भी हमने एयरक्राफ्ट को ऑपरेशनल रखा।

उन्होंने कहा कि वायुसेना में महिलाओं को जितने रोल में संभव है, सब में लाया गया है। अब आगे के बारे में सोचना होगा। हम मई में पता चला चीन के मुवमेंट के बारे में। जैसे पता चला हमने तुरंत रियेक्ट किया। सेना ने किया, जो भी जरूरत थी तुरंत तैनात किया गया। पूर्वोत्तर में वायुसेना में हमारी मौजूदगी है। सुखोई है। रफाल आएगा। अगर कुछ होता है तो हम मजबूती के साथ रियेक्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी हम 83 तेजस पर फोकस का रहे हैं। अभी और राफेल लेने के बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है।

एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने कहा कि चीन की वायुसेना को हल्के में नहीं लें। वह खुद में मजबूत है। जे-20 पांचवी पीढ़ी का है। इंजन उतना अच्छा नहीं है। हम उसी के मुताबिक तैयारी करते हैं। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं बातचीत से मामला सुलझेगा। उसी के मुताबिक करवाई करेंगे। तैनाती उसी के अनुसार की जाएगी।

उन्होंने कहा कि तनाव के दौरान ड्रोन का इस्तेमाल महवपूर्ण हो जाता है। हमला करने में खास है। अमेरिका की तैनाती उनके अपने हिसाब से है। हमारी जंग कोई और नहीं, हमे ख़ुद लड़नी होगी। लद्दाख में क्या हुआ इस बारे में बोल नहीं सकते। दोनों के जब एयर क्राफ्ट फ्लाई करते हैं तो राडार मॉनिटर करते हैं।

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि थल सेना के साथ हम हमेशा ट्रेनिंग करते हैं इसीलिए इतनी तेजी से कर पाए। लद्दाख में कभी एयर स्ट्राइक की नौबत नहीं आई, लेकिन हमारी तैयारी थी। हमे पता है कि पाक चीन पर निर्भर है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।