World Cup 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है, और इस बार इसकी मेजबानी का गौरव भारत को मिला है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है, क्योंकि 12 साल बाद महिला वर्ल्ड कप भारत में लौट रहा है। इससे पहले साल 2016 में भारत ने महिला T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। 2025 का यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर तक चलेगा, जिसमें पांच प्रमुख शहर—बेंगलुरु, गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापत्तनम और कोलंबो—इसके मैचों की मेज़बानी करेंगे।
इस बार के वर्ल्ड कप में 8 टीमें हिस्सा लेंगी:
मेजबान भारत
ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड
न्यूजीलैंड
साउथ अफ्रीका
श्रीलंका
पाकिस्तान
बांग्लादेश
ऑस्ट्रेलिया इस बार भी डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी। उसने 2022 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया महिला वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम है, जो अब तक सात बार खिताब जीत चुकी है।
टूर्नामेंट के अधिकांश मैच भारत में ही खेले जाएंगे:
बेंगलुरु: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम
गुवाहाटी: एसीए स्टेडियम
इंदौर: होलकर स्टेडियम
विशाखापत्तनम: एसीए-वीडीसीए स्टेडियम
हालांकि, पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी, और वह अपने सभी मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी। वहीं, भारत अपना पहला मुकाबला 30 सितंबर को बेंगलुरु में खेलेगा।
वर्ल्ड कप राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें कुल 28 लीग मुकाबले होंगे। इसके बाद टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी।
पहला सेमीफाइनल: 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो (यदि पाकिस्तान क्वालिफाई करता है)
दूसरा सेमीफाइनल: 30 अक्टूबर को बेंगलुरु
फाइनल मुकाबला: 2 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो (स्थान फाइनलिस्ट टीमों के आधार पर तय होगा)
पहली बार पाकिस्तान के मैच भारत के बजाय एक तटस्थ स्थल (कोलंबो) में होंगे।
दो अलग-अलग देशों में फाइनल की संभावना, जो टूर्नामेंट को और रोमांचक बनाता है।
भारत में महिला क्रिकेट के लिए यह आयोजन नए युग की शुरुआत का संकेत माना जा रहा है, जिससे युवा महिला खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच मिलेगा।
2025 ICC Women's Cricket World Cup schedule 𝐑𝐄𝐕𝐄𝐀𝐋𝐄𝐃!
— ICC (@ICC) June 2, 2025
Read more ➡ https://t.co/myj2Gfamkv pic.twitter.com/zl3IYWC2e6