क्रिकेट: अनुष्का टी20 विश्व कप से पहले यूएई में क्वारंटीन के दौरान कोहली से दूर से मिलीं

क्रिकेट - अनुष्का टी20 विश्व कप से पहले यूएई में क्वारंटीन के दौरान कोहली से दूर से मिलीं
| Updated on: 17-Oct-2021 12:25 PM IST
नई दिल्ली : इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली के साथ भारत-पाकिस्तान टी-20 विश्व कप मैच के लिए यूएई में मौजूद हैं. अनुष्का ने दुबई के होटल की कुछ तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जहां भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी-20 विश्व कप मैच के लिए ठहरी हुई है. अनुष्का शर्मा की इस लेटेस्ट पोस्ट को उनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. अनुष्का की तस्वीरों में विराट कोहली को भी देखा जा सकता है. गौरतलब है कि अनुष्का इस समय विराट के साथ क्वारंटीन हैं.

View this post on Instagram

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

अनुष्का ने जो तस्वीरें साझा की हैं, उसमें विराट कुछ दूर खड़े होकर नीचे लॉन से 'हाय' करते हुए भी देखे जा सकते हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने इसके कैप्शन में लिखा है, ‘इन दो कैप्शन के बीच चूज नहीं कर सकी- Quarantine makes the heart fonder & Love in the time of bubble life # ओह, आप समझ गए!' अनुष्का द्वारा इस पोस्ट को शेयर किए हुए अभी कुछ ही घंटे बीते हैं और इतने कम समय में पोस्ट को 19 लाख से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं. रणवीर सिंह, सानिया मिर्जा जैसे कई सितारों ने भी अनुष्का शर्मा की पोस्ट पर कमेंट किया है.

जानकारी के लिए बता दें कि 24 अक्टूबर को पहले टी-20 विश्व कप मैच के लिए दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत का पाकिस्तान के साथ मुकाबला है. इस मैच का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बात करें अनुष्का के वर्क फ्रंट की तो आखिरी बार उन्हें साल 2018 की फिल्म 'जीरो' में देखा गया था.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।