FIRST LOOK: कपिल शर्मा को छोड़, कृष्‍णा अभिषेक और भारती स‍िंह ला रहे हैं अपना नया कॉमेडी शो

FIRST LOOK - कपिल शर्मा को छोड़, कृष्‍णा अभिषेक और भारती स‍िंह ला रहे हैं अपना नया कॉमेडी शो
| Updated on: 08-Jul-2020 05:16 PM IST
मुंबई। लॉकडाउन के दिनों में लोगों को अपनी कॉमेडी की वीकली डोज यानी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का काफी इंतजार रहा है। हाल ही में खबर आई थी कि कपिल ने अपने शो की शूटिंग शुरू कर दी है और एक बार फिर जल्‍द ही दर्शकों को ये कॉमेडी शो देखने को मिलेगा। लेकिन अब हम आपको जो बताने वाले हैं वह ब‍िलकुल नया है। जी हां, स‍िर्फ कपिल ही नहीं बल्कि कृष्‍णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और भारती स‍िंह (Bharti Singh) भी अब अपने नए शो के साथ आपके सामने आने वाले हैं। यानी कृष्‍णा और भारती की जोड़ी, एक बार फिर साथ मिलकर दर्शकों को अलग अंदाज में हंसाने की कोशिश करेगी।

View this post on Instagram

Shooting after sooooo long. Things have changed on set sanitizing hands after every ten minutes keeping distance with others clothes r washed in every lunch and dinner breaks staff with kits totally covered and not hanging around with us . This is our upcoming show 😊funhit mein jaari 😊#bhartilaughterqueen #mubeensaudagar

A post shared by Krushna Abhishek (@krushna30) on

कृष्‍णा अभिषेक अभी तक कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में सपना के किरदार में नजर आते रहे हैं। वहीं भारती भी कपिल के शो में कई किरदार न‍िभाती हुई द‍िखती हैं। कृष्‍णा ने अपने इंस्‍टाग्राम पर अपने इस नए शो का पहला लुक जारी किया है जिसमें कृष्‍णा और भारती के साथ कॉमेडियन मुजीब भी नजर आ रहे हैं। ये तीनों ही इससे पहले भी कुछ शोज में साथ नजर आ चुके हैं। भारती और कृष्‍णा का ये नया शो भारती के पति और राइटर हर्ष ल‍िंबाचिया के प्रोडक्‍शन हाउस बना रहा है।

कृष्‍णा ने ये तस्‍वीर साझा करते हुए ल‍िखा, 'बहुत लंबे समय बाद शूटिंग की। चीजें काफी बदल गई हैं जैसे हर 10 म‍िनट में हाथ सेनीटाइज करने पड़ते हैं, साथियों से दूरी बनाए रखनी पड़ती है, हर लंच या ड‍िनर ब्रेक में कॉस्‍ट्यूम बार-बार धुलते हैं, स्‍टाफ पूरी तरह से किट में कवर रहता है और हमारे साथ ब‍िलकुल नहीं घुलता-मिलता। ये हमारा नया शो, 'फनहित में जारी'। अब देखना होगा कि क्‍या अपने इस शो में ब‍िजी होने के बाद कृष्‍णा और भारती, कपिल के शो में भी नजर आएंगे और उनका ये नया शो दर्शकों के लिए क्‍या खास और नया ला रहा है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।