मोबाइल-टेक: Apple iPhone 13 सीरीज की लीक डिटेल्स आईं सामने
मोबाइल-टेक - Apple iPhone 13 सीरीज की लीक डिटेल्स आईं सामने
|
Updated on: 17-Apr-2021 12:26 PM IST
Apple इस साल अपनी iPhone 13 सीरीज लॉन्च करेगी. इस सीरीज का आईफोन लवर्स को बेसब्री से इंतजार है. लॉन्च से पहले इसके कुछ फीचर्स लीक हुए हैं, हालांकि ये सिर्फ लीक फीचर्स हैं. कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. iPhone 13 सीरीज में कंपनी टच आई कंटिन्यू करेगी. आइए जानते हैं इस बार ऐपल अपने यूजर्स के लिए क्या कुछ खास लेकर आने वाली है.
ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंस Apple iPhone 13 सीरीज के तहत कंपनी iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max लॉन्च कर सकती है. ये स्मार्टफोन iOS 15, A15 bionic पर काम करेंगे. इनमें इमेज प्रोसेसिंग के लिए लिक्विड क्रिस्टल पॉलीमर सर्किट बोर्ड के अलावा नाइट मोड कैमरा दिया जा सकता है. इनमें नया Qualcomm X60 मॉडल और WiFi 6E सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले दी जा सकती है. इनमें 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की संभावना है.
ऐसा हो सकता है डिजाइन iPhone 13 में छोटा डिस्प्ले नॉच दिया जाएगा. अभी तक जो तस्वीरें सामनें आई हैं उनके मुताबिक इनमें बैजल दिया होगा और फ्रंट कैमरा लेफ्ट से राइट साइड की तरफ दिया जा सकता है. इनमें टच आईडी सेंसर डायरेक्ट आईफोन की डिस्प्ले में बनाया जाएगा. हालांकि ये फीचर एंड्रॉयड में बहुत पहले ही दिया जा चुका है.
इतनी हो सकती है कीमत Apple iOS 15 वाले इस आईफोन के मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन API पर भी काम किया जा रहा है. इसमें डेवलपर्स को फेस ID और टच ID दोनों के जरिए बायोमेट्रिक्स को ऑथेंटिकेट करना पड़ेगा. लीक रिपोट्स के अनुसार कंपनी iPhone 13 सीरीज स्मार्टफोन को इस साल 24 सितंबर को लॉन्च कर सकती है. ये स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में 69,990 रुपये की कीमत से साथ लॉन्च किए जा सकते हैं. वहीं इसके टॉप मॉडल की प्राइस 1,49,990 रुपये तक हो सकती है.
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।