Tech: कानूनी लड़ाई में Huawei ने हारा Apple, नाम चोरी का था आरोप
Tech - कानूनी लड़ाई में Huawei ने हारा Apple, नाम चोरी का था आरोप
|
Updated on: 24-Oct-2021 11:20 AM IST
दिग्गज टेक कंपनी Apple को कानूनी दांवपेंच में चीनी कंपनी Huawei ने जोरदार शिकस्त दी है। Huawei की तरफ से अपनी ईयरबड्स डिवाइस को MatePod नाम दिया गया था। जिसके खिलाफ Apple ने शिकायत की थी। साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone मेकर ने Shenzhe बेस्ड Huawei खिलाफ तर्क दिया कि Huawei ने अपने ईयरफोन का नाम MatePod रखा है, जो कि Apple के खुद के ट्रेडमार्क Pod, iPod, EarPods और AirPods जैसा है। इसी को आधार बनाकर Apple ने Huawei के खिलाफ मुकदमा किया था। जिसमें Apple को शिकस्त मिली है।
Apple की दलील को नहीं माना गया सही
चाइना इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी एडमिनिस्ट्रेशन (CNIPA) के ट्रेडमार्क ऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिक Apple ने दलील दी कि Huawei की तरफ से गलत तरीके से उसके ट्रेडमार्क को कॉपी किया है, जो कि समाज में गलत असर डालेगा। हालांकि चाइनीज अथॉरिडी ने Apple की दलील को सही नहीं माना। चीन की ट्रेड मार्क अथॉरिटी ने कहा कि Apple की तरफ से काफी सक्ष्यों की कमी रही, जो कि साबित कर सकें कि Huawei ने Apple के ट्रेडमार्क को कॉपी किया है।
Apple ईयरबड्स का बड़ा मार्केट शेयर
रिपोर्ट की मानें, तो Apple के पास अभी भी फैसले के खिलाफ CNIPA के पास अतिरिक्त अपील दाखिल करने का हक है। बता दें कि पिछले साल Apple की तरफ से करीब 72.8 मिलियन यूनिट AirPods का शिपमेंट किया गया है। Apple वायरलेस हेडफोन में 31 फीसदी के साथ लीडिंग पोजिशन में है। Counterpoint रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल TWS मार्केट में साल दर साल इजाफा दर्ज किया जा रहा है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।