गैजेट: Apple का इवेंट आज, जानें iPhone 11 के साथ और कौन से प्रॉडक्ट हो सकते हैं लॉन्च

गैजेट - Apple का इवेंट आज, जानें iPhone 11 के साथ और कौन से प्रॉडक्ट हो सकते हैं लॉन्च
| Updated on: 10-Sep-2019 12:10 PM IST
दुनियाभर के आईफोन लवर्स के आज का दिन बेहद खास है। आज ऐपल अपने नए आईफोन से पर्दा उठाने वाला है। ऐपल का यह लॉन्च इवेंट कैलिफॉर्निया के स्टीव जॉब्स थिअटर में आयोजित किया गया है। लॉन्च इवेंट की शुरुआत भारतीय समय के हिसाब से रात 10:30 बजे होगी। उम्मीद की जा रही है ऐपल आज इवेंट में iPhone 11 के साथ ही iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को भी लॉन्च कर सकता है।

इतना ही नहीं, सूत्रों की मानें को ऐपल का यह इवेंट काफी बड़ें स्तर पर हो रहा है और आज इसमें नए आईफोन्स के अलावा और भी कई प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए जा सकते हैं। तो आइए जानते हैं आज के इस ऐपल इवेंट के बारे में सबकुछ।

ट्रिपल रियर कैमरा से लैस हो सकता है आईफोन 11 प्रो मैक्स

आईफोन 11 प्रो मैक्स को आईफोन XS Max का सक्सेसर बताया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा के साथ पावरफुल प्रोसेसर और वायरलेस रिवर्स चार्जिंग जैसे फीचर होंगे।

आईफोन 11 प्रो में होगी छोटी स्क्रीन

आज ऐपल आईफोन 11 प्रो भी लॉन्च कर सकता है। इसमें आईफोन 11 प्रो मैक्स वाले सारे फीचर होंगे, लेकिन इसकी स्क्रीन आईफोन प्रो मैक्स के मुकाबले थोड़ी छोटी हो सकती है।

आईफोन 11 में होगा ड्यूल रियर कैमरा

आईफोन 11 को पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन XR का सक्सेसर बताया जा रहा है। यह आज लॉन्च होने वाली आईफोन सीरीज का शुरुआती मॉडल होगा। इसमें कंपनी ड्यूल रियर कैमरा के साथ एलसीडी डिस्प्ले दे सकती है।

नई केसिंग में आएगा ऐपल वॉच सीरीज 5

इस बात की काफी उम्मीद की जा रही है कि आज के इवेंट में ऐपल अपनी पुरानी वॉच सीरीज 4 को अपग्रेड कर दे। इसके लिए कंपनी टाइटेनियम और सेरमिक केसिंग को इंट्रोड्यूस कर सकती है। इतना ही नहीं इस केसिंग के साथ ही कंपनी इसे वॉच सीरीज 5 के नाम से लॉन्च कर सकती है।

नए एयरपॉड्स

सूत्रों की मानें तो ऐपल आज इस स्पेशल इवेंट में नए एयरपॉड्स को पेश कर सकता है। इन एयरपॉड्स की खास बात होगी कि ये ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन सपॉर्ट के साथ आएंगे।

16 इंच का मैकबुक प्रो

यह ऐपल का अब तक का सबसे बड़ा लैपटॉप होगा। इस साल यह मैकबुक काफी चर्चा में रहा है। ऐसे में इस बात की काफी उम्मीद है आज ऐपल इसे लॉन्च कर दे।

ड्यूल लेंस रियर कैमरे वाले आईपैड्स

साल 2015 में ऐपल ने नए आईफोन्स के साथ नए आईपैड्स को लॉन्च किया था। पिछले कुछ दिनों से ऐपल के अपकमिंग आईपैड्स को लेकर काफी बातें हो रही है। अफवाहों की मानें तो ऐप आज नए आईपैड्स को भी लॉन्च कर सकता हैट। नए आईपैड की सबसे खास बात होगी कि यह ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है।

iOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम

ऐपल ने हमेशा नए आईफोन के साथ लेटेस्ट सॉफ्टवेयर को भी उपलब्ध कराया है। इसी को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि आज ऐपल अपने आईओएस 13 को भी लॉन्च करेगा।

मैकबुक के लिए नया ओएस

आईफोन्स की तरह ही ऐपल नया मैकबुक प्रो लॉन्च करने के साथ ही नए ऐपल मैक ओएस कैटलीना को भी लॉन्च कर सकता है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।