IND vs SL: अर्जुन रणतुंगा ने किया धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया का अपमान, मिला करारा जवाब

IND vs SL - अर्जुन रणतुंगा ने किया धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया का अपमान, मिला करारा जवाब
| Updated on: 02-Jul-2021 09:19 PM IST
कोलंबो: श्रीलंका (Sri Lanka) के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान अर्जुन रणतुंगा (Arjuna Ranatunga) अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई वाली टीम इंडिया का अपमान किया है, लेकिन उनके ही बोर्ड की तरफ से उन्हें करारा जवाब मिला है।

रणतुंगा ने श्रीलंका क्रिकेट को लताड़ा

अर्जुन रणतुंगा (Arjuna Ranatunga) ने इस महीने के आखिर में होने वाली लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए ‘दूसरे दर्जे की भारतीय टीम’ की मेजबानी करने के लिए श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह अपमान से कम नहीं है।

6 भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं किया डेब्यू

भारत ने कप्तान विराट कोहली और लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा के आगामी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर होने की वजह से शिखर धवन की अगुवाई में कम अनुभवी टीम को श्रीलंका भेजा है। इसमें 6 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने कभी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।

'ये दूसरे दर्ज की टीम इंडिया है'

2 साल पहले तक श्रीलंका सरकार में मंत्री रहे पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने अपने घर पर मीडिया से कहा, ‘ये दूसरे दर्जे की भारतीय टीम है और उनका यहां आना हमारे क्रिकेट का अपमान है। मैं टेलीविजन मार्केटिंग की जरूरतों को पूरा करने के लिए उनके साथ खेलने पर राजी होने के लिए मौजूदा मैनेजमेंट को जिम्मेदार मानता हूं।’

'भारत ने भेजी कमजोर टीम'

श्रीलंका (Sri Lanka) की 1996 की वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के कप्तान अर्जुन रणतुंगा (Arjuna Ranatunga) ने कहा, ‘भारत ने अपनी बेस्ट टीम इंग्लैंड (England) भेजी है और कमजोर टीम यहां भेज दी है। मैं इसके लिए बोर्ड को दोष देता हूं।’

श्रीलंका क्रिकेट ने दिया करारा जवाब

श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने अर्जुन रणतुंगा (Arjuna Ranatunga) को करारा जवाब दिया है और भारत की इस टीम को अनुभवी बताया है। बोर्ड ने कहा,‘भारतीय टीम के 20 में से 14 सदस्य किसी ना किसी फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं।  यह दूसरे दर्जे की टीम नहीं है , जैसा कि कहा जा रहा है।’

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।