मनोरंजन: अर्पिता खान ने शादी की 5वीं सालगिरह पर पति आयुष को खूबसूरत अंदाज में किया विश

मनोरंजन - अर्पिता खान ने शादी की 5वीं सालगिरह पर पति आयुष को खूबसूरत अंदाज में किया विश
| Updated on: 18-Nov-2019 05:59 PM IST
बॉलीवुड स्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान इस साल अपनी 5वीं वेडिंग एनिवर्सरी मना रही हैं। इस खास मौके में उन्होंने अपने पति आयुष शर्मा को कुछ तस्वीरे शेयर करके प्यारा सा पोस्ट लिखा। साल 2014 में अर्पिता खान से अपने बॉयफ्रेंड आयुष से शादी की थी। शादी के 2 साल बाद भी उनकी जिंदगी में प्यारा सा बेटा आहिल आया। वहीं इन दिनों अर्पिता प्रेग्नेंट है।

अर्पिता और आयुष ने आज अपनी शादी के खूबसूरत 5 साल पूरे किए। जिसके बाद अर्पिता ने सोशल मीडिया में एकदम अनोखे अंदाज में आयुष को शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दी।

View this post on Instagram

“We may not have it all together but,together we have it all.” Happy 5th Anniversary my Love♥️. I can’t thank you enough for being the perfect balance in our relationship. I love you very very much. From being friends,to being a boyfriend, to becoming a husband & then a father,every journey has been amazing.It doesn’t feel like its been 5 years. Thank you for always grounding me,being my reality mirror & having my back. @aaysharma my forever♥️🙏😘😍

A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on

आर्पिता ने आयुष और बेटे आहिल के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की।  इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'हम सबकुछ एकसाथ नहीं पा सकते, लेकिन साथ में यह सब हमारे पास है। शादी की पांचवी सालगिरह मुबारक हो। हमारे रिश्ते में सही संतुलन बनाने के लिए मैं तुम्हारा जितना भी धन्यवाद करूं वो कम है। मैं तुम्हें बहुत बहुत प्यार करती हूं। दोस्त बनने से लेकर, प्रेमी होने तक, पति बनने और फिर पिता बनने तक, हर सफर अद्भुत रहा है। पांच साल हो गए ऐसा लग ही नहीं रहा है। हमेशा मेरा साथ देने के लिए, मेरी वास्तविकता दर्पण होने और मेरी साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद।'

आपको बता दें कि आयुष और अर्पिता की मुलाकात साल 2013 में एक पार्टी में हुई थी। जिसके बाद दोनों ने परिवार की रजामंदी के बाद हैदराबाद में सात फेरे लिए।  आयुष के लिए यह साल काफी शानदार है। जहां एक ओर अपनी डेब्यू फिल्म 'लवयात्री' के एक साथ पूरे हो गए है। वहीं दूसरी ओर वह दोबारा बाप बनने वाले हैं। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।