देश: चुनाव आयोग छोड़ने के आखिरी दिन भी एक अलग फैसला दे गए अशोक लवासा
देश - चुनाव आयोग छोड़ने के आखिरी दिन भी एक अलग फैसला दे गए अशोक लवासा
|
Updated on: 01-Sep-2020 06:59 AM IST
नई दिल्ली। रिटायर्ड IAS अधिकारी अशोक लवासा (Ashok Lavasa) का सोमवार को चुनाव आयोग (Election Commission) में बतौर चुनाव आयुक्त (Election Commissioner) आखिरी दिन था। लेकिन इसी दिन चुनाव आयोग से एक ऐसा आदेश आया जिसमें अशोक लवासा ने अपनी असहमति जाहिर की है। दरअसल ये मसला केरल कांग्रेस मनी (Kerala Congress Mani-KCM) पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर आयोग के आदेश से जुड़ा हुआ है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने सांसद जोस के। मनी के नेतृत्व वाले KCM ग्रुप को असली पार्टी माना। जबकि चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने अपना अलग मत दिया। लवासा चाहते थे कि नए दस्तावेज के बिना किसी को भी असली केरल कांग्रेस मनी नहीं माना जाए। मामले में 2 के मुकाबले 1 से चुनाव आयोग ने अपना फैसला सुनाया है। इस फैसले के मुताबिक असली KCM पार्टी जोस। के। मनी की है और चुनाव सिंबल दो पत्ता भी उन्हीं का है। पार्टी पर जोस के मनी के अलावा पीजे जोसेफ का दावा था और मामला 2019 में चुनाव आयोग के सामने आया था। हालांकि भले ही यह फैसला 31 अगस्त को आया लेकिन अशोक लवासा ने अपना मत 28 अगस्त को दे दिया था। ज्वाइन करेंगे एशियन डेवलपमेंट बैंकएशियन डेवलपमेंट बैंक ने लवासा की नियुक्ति की घोषणा 15 जुलाई को की थी। लवासा को राज्यों और केंद्र के स्तर पर पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप और मूलभूत सुविधाओं के विकास की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा उन्हें पब्लिक पॉलिसी में प्राइवेट सेक्टर के रोल की भी अच्छी जानकारी है। वह एशियन डेवलपमेंट बैंक में निवर्तमान वाइस प्रेसिडेंट दिवाकर गुप्ता की जगह लेंगे। जो कि बैंक के प्राइवेट सेक्टर के कामकाज और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के इंचार्ज हैं। क्लीनचिट का विरोध कर आए थे चर्चा मेंअशोक लवासा को पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान उस समय खूब सुर्खियां मिली थीं जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में दी गई क्लीन चिट का विरोध किया था। बाद में उनकी पत्नी सहित परिवार के तीन सदस्य इनकम टैक्स के निशाने पर आ गए थे। तीनों पर आय सावर्जनिक न करने और आय से अधिक संपत्ति होने के मामले थे। हालांकि लवासा के परिवार के तीनों ही सदस्यों ने आरोपों से इनकार किया था।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।